जींद में इनेलो की सम्मान दिवस रैली
पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 108वीं जयंती पर जींद की नई अनाज मंडी में इनेलो सम्मान दिवस रैली कर रहा है। रैली में शिरकत करने के लिए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल, जेडीयू नेता केसी त्यागी मंच पर पहुंच चुके हैं। सभी नेता कुछ देर इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के साथ रेस्ट हाउस में रुके और उसके बाद रैली स्थल पर आए। मंच से सभी नेताओं ने कहा कि देश में क्षेत्रीय दलों को इकट्ठा कर भारतीय राजनीति को बदलने का समय आ गया है।
चौटाला बोले– पांचवें आंदोलन में भी किसान ही जीतेंगे
पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि चौटाला ने कहा कि अब तक चार किसान आंदोलन हुए हैं और चारों में किसानों की जीत हुई। अब पांचवां आंदोलन है, इसमें भी किसानों की ही जीत होेगी। देवी लाल के नक्शे कदम पर चलें। सभी क्षेत्रीय दलों से बात करके भाजपा की नीतियों के बारे में प्लानिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जब चुनाव होंगे तो सरकार बनने पर आपके सभी दुख, तकलीफों का दूर करने का प्रयास करेंगे
कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बाद भी रहे मौजूद
पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि देवीलाल में कुर्बानी का जज्बा बहुत था। जब भी देश को जरूरत पड़ी उन्होंने आगे आकर कुर्बानी दी। पहले देश की आजादी के लिए और फिर इमरजेंसी के दौरान संघर्ष किया। उनका एक ही उद्देश्य रहा कि देश के किसान और ग्रामीण तरक्की करें। बादल ने मंच पर विराजमान नेताओं से अपील की देश को आगे बढ़ाने के लिए रीजनल पार्टियों को इकट्ठा करें