कलयुगी मां ही कर सकती है अपने बच्चों के साथ ऐसी करतूत…

सोनीपत से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी मां ने अपने ही बच्चों को लावारिस बताकर बाल संरक्षण कार्यालय में फोन कर दिया. इस बात से अनजान मदद के लिए आई टीम ने बच्चों के परिजनों को ढूंढने की पुरजोर कोशिश की. लगभग 8 घंटे के बाद पता चला कि जिसने बच्चों के लावारिस होने का दावा किया है, वही इन बच्चों की मां है. इससे पहले महिला खुद को बच्चों की पड़ोसी बता रही थी और वो भी बच्चों के परिवार को ढूंढने का नाटक कर रही थी.

वहीं महिला का कहना है कि पति के छोड़ने के बाद उसके पास बच्चों का लालन-पालन करने के पैसे नहीं थे. इसलिये उसने ये कदम उठाया. जिसके चलते वो बच्चों को सुरक्षित जगह पर छोड़ना चाहती थी.

मामले की सूचना बाल संरक्षण विभाग की ओर से सदर थाना पुलिस को दी गई है. बहरहाल ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर असल माजरा क्या था.

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts