होम / छात्रों को हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, 9वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को मिलेंगी मुफ्त किताबें

छात्रों को हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, 9वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को मिलेंगी मुफ्त किताबें

• LAST UPDATED : January 22, 2020

गोहाना: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को भी निःशुल्क पुस्तकें दी जाएंगी. इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने की है. जिसके बाद गोहाना क्षेत्र की स्कूली छात्रों में खुशी का माहौल बना हुआ है. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापकों ने भी हरियाणा सरकार की इस घोषणा का स्वागत किया है. पुस्तकों के साथ अब छात्रों की मांग है कि अन्य कक्षाओं की तरह 9वीं और 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को भी वर्दी और स्टेशनरी दी जाए. जिससे गरीब तबके के बच्चों को आगे बढने में मदद मिल सके. गोहाना गर्ल स्कूल के प्रिसिंपल सुरेश नरवाल ने इस फैसले की तारीफ करते हुए शिक्षामंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT