तोहाना / शुशील कुमार
जाखल पुलिस ने युवक के साथ मारपीट कर हत्या कर देने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इसकी जानकारी खुद डीएसपी बिरम सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी है. दरअसल, एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद के वजह से एक युवक की हत्या कर दी गई थी इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जाखल पुलिस ने समझौते के लिए हो रही पंचायत के दौरान मारपिट कर युवक की हत्या करने के मामले में कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को जाखल रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पँजाब के चुल्हड़ कला निवासी बलविन्द्र सिंह, जसविन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, संदीप सिंह और जाखल ब्लाक के गांव सिधानी के रवि कुमार के रूप में हुई है।
डीएसपी बिरम सिंह ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पांचों को अदालत में पेश कर वारदात में प्रयुक्त हथियार और वाहन की बरामदगी को लेकर इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि जाखल पुलिस ने 13 सितम्बर को गांव सिधानी के जसबीर सिंह की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज किया था।
डीएसपी ने बताया कि एक शादी समारोह में हुए विवाद के बाद 12 सितम्बर को जाखल में रवि की दुकान पर पंचायत थी। इस दौरान उक्त आरोपियों ने जसबीर, उसके भाई जगदीश और सिधानी के रामपाल से मारपिट किए और हवाई फायर भी किए थे और बाद में तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से इन्हें हिसार रेफर कर दिया गया।
हिसार के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 19 सितम्बर को जसबीर ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। इस मामले में कार्यवाही करते हुए जाखल एसएचओ विजेन्द्र सिंह की टीम ने पांचों आरोपियों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने आगे की कार्यवाही भी शुरु कर दी है।
निवेशक और खरीदारों के लिए यह समय हो सकता है महत्वपूर्ण India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Beer Canter Seize : महेंद्रगढ़ में आज सीआईए पुलिस ने अवैध…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Taunts MSP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…
27 और 28 दिसंबर को कुछ जिलों में ओले गिरने और बूंदाबांदी के आसार India…
सोनीपत में लगातार दूसरे दिन महसूस हुए भूकंप के झटके, जिला हुआ संवेदनशील India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grandfather Raped : हरियाणा में लगातार रिश्ते शर्मसार होते नजर आ…