नामी गौ तस्कर को पुलिस ने कैसे पकड़ा…जानिए

पलवल / ऋषि भारद्वाज

पलवल के होडल थाना पुलिस ने एक नामी आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो काफी दिनों से गायों की तस्करी करता था।  यह आरोपी 5  महीनों से फरार चल रहा था।  5 महीने पहले पुलिस ने इस गौ तस्कर से 24 गायों को छुड़ाया था। उस समय यह आरोपी रात का फायदा उठाकर भाग गया था। पुलिस ने मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन यह मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी का  पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह आरोपी उत्तरप्रदेश और राजस्थान से गायों को ट्रकों में भरकर लाते थे, और मेवात में गायों को काटते थे।

होडल थाना प्रभारी सुरेंदर राठी ने बताया की इन्होनें एक आरोपी का  पकड़ा है जो नामी गौ तस्कर है। यह व्यक्ति उत्तर- प्रदेश और राजस्थान से गायों को ट्रकों में भरकर लाते हैं, और मेवात में इनको कटवाते हैं। उन्होंने बताया की पकड़ा गया आरोपी तौफीक उर्फ़ भूरा फिरोजपुर थाना नुहुँ मेवात का रहने वाला है। इसको आज पुन्हाना चौक से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अपने दो साथियों के साथ मिलकर यु पी से 17  मार्च को ट्रक में 24 गायों को भरकर मेवात में काटने के लिए ले जा रहा था। उनको मुखबिरों से सूचना मिली की एक ट्रक यु पी की तरफ से गाय भरकर आ रही है। इन गायों को काटने के लिए मेवात लेकर जा रहे है। थाना प्रभारी ने बताया की सूचना के आधार पर पुलिस ने मेवात जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी। जैसे ही यह गायों से  भरा हुआ ट्रक गाँव बोराका के समीप पहुंचा तो यहां पुलिस को नाके पर तैनात देखकर ट्रक को सड़क पर  खड़ा छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने मौके पर भागकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वारदात में  मुख्य आरोपी तौफीक रात का फायदा उठाकर भाग गया था। उस समय मौके पर राजस्थान निवासी ताहिर और नगला अहसानपुर थाना हसनपुर जिला पलवल निवासी आजाद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। यह आरोपी 5  महीनों से फरार चल रहा था। जिसको आज गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेस करके जेल भेजा जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया की यह आरोपी काफी दिनों से गायों की तस्करी करते थे।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

3 hours ago