पलवल
पलवल के कैंप थाना इलाका में दोस्तों ने शराब के नशे में 24 वर्षीय युवक की हत्या कर दी है. हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर एक नामजद सहित तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है.
जांच अधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि गांव चिरावटा निवासी योगेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका भाई ललित 24 जून की दोपहर एक बजे घर से ड्यूटी के लिए निकला था. बाद में पता चला कि ललित को चिरावटा गांव निवासी चंदर और ककराली गांव निवासी योगेश ने तीन-साढ़े तीन बजे के बीच अपने पास बुलाया था. ये सभी जोधपुर गांव की गऊशाला के पास एकत्रित हुए.
पीड़ित ने अपने भाई सहित सभी के पास फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. रात करीब साढ़े 9 बजे पीडि़त को फोन से सूचना मिली कि ललित गांव रहराना के समीप पड़ा हुआ है. पीड़ित सूचना पाकर मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई ललित मृत पड़ा हुआ था. उसके पास चंदर मौजूद था,जो थोड़ी देर बाद मौके से गायब हो गया था. चंदर के ताऊ के लडक़े भूषण ने ललित की जेब से उसका फोन निकाला.
पीड़ित ने जब अपने भाई ललित के फोन के बारे पता किया तो भूषण ने मना कर दिया. आरोप है कि चंदर और उसके साथी योगेश, भूषण ने पहले उसके भाई को शराब पिलाई और बाद में उसकी हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है.
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…