होम / बढ़ती महंगाई पर इनेलो का हल्ला बोल

बढ़ती महंगाई पर इनेलो का हल्ला बोल

• LAST UPDATED : April 12, 2021

फतेहाबाद/जितेंद्र मोगा: । हरियाणा में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के समर्थन में इनेलो ने प्रदर्शन किया। प्रधान बलविंदर सिंह कैंरो ने बताया कि आज लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते हर वर्ग परेशान है।महंगाई आज लगातार आसमान छू रही है। आप देख सकते है की पेट्रोल, डीजल, कीटनाशक दवाइयों (Pesticides) की कीमतें किस रफ्तार से बढ़ रही हैं।

लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आज इनेलो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और नारेबाजी करते हुए फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे। बता दें कि सरकार रोजगार और किसानों की सुनवाई नहीं कर रही है, सरकार से इन सभी मांगों को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन भी किया जा रहा है।

 

फतेहाबाद के लघु सचिवालय

 जरुरी चीजों के दाम बढ़े, रोजगार घटा- इनेलो

इनेलो के मुताबिक सरकार ने खाद्य, कीटनाशक सहित कई वस्तुओं के दाम बढ़ा दिए हैं, इसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है

इनेलो कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसान लगातार बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर बैठा है लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही। इन सभी मांगों को लेकर इनेलो द्वारा प्रदर्शन भी किया गया है और फतेहाबाद के एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।