होम / महिला ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग… जानिए पूरी खबर

महिला ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग… जानिए पूरी खबर

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 4, 2021

पानीपत/ अनिल कुमार

उझा रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में आज एक महिला की मौत हो  गई। महिला के ससुराल पक्ष का कहना है कि उसने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड किया है । जबकि मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।  इसी को लेकर महिला के मायके पक्ष के लोगों ने सिविल अस्पताल में पहुंचकर ससुराल पक्ष के लोगों के साथ जोरदार हंगामा किया।

बता दें की पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी का कहना है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर दोनों पक्षो से एक दूसरे पर लगाये आरोपों की वास्तविकता की जांच के बाद जो भी  कार्रवाई बनेगी वो की जाएगी। मृतक महिला के मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की हत्या की है। महिला के पति की 2 महीने पहले मौत हो चुकी थी । जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग मकान बेचना चाहते थे लेकिन मृतका  मकान बेचने को तैयार नहीं थी। वहीं दूसरी और  मृतक महिला के देवर सोनू का आरोप है कि किसी व्यक्ति के साथ उसकी भाभी के अवैध संबंध थे।

 

वहीं मायके पक्ष के आरोपों से साफ इंकार करते हुए सोनू ने बताया कि महिला ने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दी है। जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि फिलहाल महिला की मौत की सूचना प्राप्त हुई है जिस पर पुलिस ने 174 की कार्रवाई की है। बहरहाल ही  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का परिणाम आने और पूरे मामले की जांच के बाद जो कार्रवाई उचित बनेगी की जाएगी।