हिसार/संदीप सैनी
राज्य सूचना आयुक्त जयसिंह बिश्रोई ने कई विभागों के अधिकारियों को आरटीआई के प्रावधानों को समझाया, उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र में पारदर्शिता और प्रशासन को जवाब देह बनाना आरटीआई अधिनियम का मुख्य उद्देश्य है, गुरुवार को हिसार के लघु सचिवालय सभागार में सूचना का अधिकार विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे, कार्यशाला के दौरान विभिन्न विभागों के एसपीआईओ,एसएसपीआईओ सहित अन्य अधिकारियों को आरटीआई के विभिन्न प्रावधानों के बारे में अवगत कराया।
अपने संबोधन में राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि आवेदक को जानकारी उपलब्ध नहीं कराने से नुकसान संबंधित जनसूचना अधिकारी को होता है, जानबूझकर जानकारी नहीं देने और गलत जानकारी देने पर जनसूचना अधिकारी पर पेनल्टी लगाना जरूरी हो जाता है, ऐसी स्थिति से जनसूचना अधिकारी को बचना चाहिए, इसी प्रकार से आयोग के पत्रों का जवाब अवश्य दें और आयोग के निर्णय की अनुपालना सुनिश्चित की जानी चाहिए।
राज्य सूचना आयुक्त जयसिंह बिश्रोई ने कहा कि इस संबंध में अब संबंधित विभाग के डीडीओ को जवाबदेह बनाया गया है, इस प्रावधान में यह सुनिश्चित किया जाता है कि आयोग से लगाई गई पेनल्टी के लिए संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के वेतन में कटौती करें, यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी सेवानिवृत हो जाता है, तो उसकी पेंशन से यह कटौती की जाएगी, उन्होंने कहा कि एसपीआईओ क्लास-1 अधिकारी से नीचे का नहीं होना चाहिए, जनसूचना अधिकारी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों को स्वयं पढऩा चाहिए, इससे गलती की संभावना कम होगी।
राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि सूचना आयोग को और अधिक सशक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार पंचकुला में राज्य सूचना आयोग का भवन बनाने जा रही है, इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों से जुड़ी कार्यप्रणाली ऑनलाइन की जा रही है, उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा 7 सूचना आयुक्त प्रतिमाह एक हजार से ज्यादा मामलों का निपटारा करते हैं, प्रतिमाह 3 हजार नए मामले आयोग को प्राप्त होते हैं, इससे पता चलता है कि लोगों में इस अधिनियम के प्रति जागरूकता बढ़ी है, अधिनियम के प्रावधानों के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए आगामी 9 अप्रैल को फतेहाबाद 12 अप्रैल को सिरसा में भी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, इस अवसर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राज्य आयुक्त ने कहा कि हमें सादा जीवन और बेहतर आचरण के लिए हमारे महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए इसके लिए महापुरूषों से जुड़े दिवसों पर मौन व्रत कर आत्म मंथन किया जाना चाहिए, वे स्वयं भी ऐसा करते हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम आम जनता की भलाई के लिए बनाया गया है। नागरिकों के द्वारा विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और कार्यों की जानकारी मांगने पर निर्धारित समय सीमा में जानकारी उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। संबंधित अधिकारी को अपनी भूमिका तथा जिम्मेवारियों को समझते हुए प्रार्थियों को सूचना निर्धारित समयावधि में उपलब्ध करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आरटीआई विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार पूर्वक अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देने के साथ-साथ उनके प्रश्नों और शंकाओं का समाधान भी किया
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…