होम / रेवाड़ी वालों ! कोरोना टेंशन देने जा रहा है…

रेवाड़ी वालों ! कोरोना टेंशन देने जा रहा है…

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 9, 2021

रेवाड़ी/ श्याम बाथला

कोरोना महामारी की मार देश ने ही नहीं पूरे विश्व ने झेली है, कई महीनों के बाद देश में कुछ जिले कोरोना मुक्त भी हो गए थे, उन्हीं जिलों में एक था रेवाड़ी लेकिन कुछ दिनों से जिले में नए कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है आपको बता दें जिले में अबतक 5 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जिससे स्वाथ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई देखी नजर आ रहीं हैं।

इस महामारी से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह मुस्तैद भी है, अच्छी खबर ये है कि  लोग स्वेच्छा से वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं।  इसी कड़ी में जुड़ते हुए जिले के पहले मीडियाकर्मी ने को-वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है।

नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ और एक महिला चिकित्सक ने कहा भले ही हमारे देश में कोरोना वैक्सीन आ चुकी है, फिर भी यह वैश्विक महामारी अभी जड़ से खत्म नहीं हुई इसलिए पहले की तरह एतिहात बरतने की जरूरत है। ‘दो गज की दूरी मास्क जरूरी’ इसे भूलना नहीं है।

जिले में दोबारा पांच केस एक्टिव हो चुके हैं डॉक्टर का कहना है हम सबको वैक्सीन लगवानी जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि जिले में सभी को वैक्सीन का टीका लगे ताकि इस महामारी का अंत हो सके। खांसी बुखार जुकाम होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जांच करवाएं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT