सिरसा
सिरसा में चोरो ने चार दिनो में एक दुकान मे दो बार लोखो की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ट्यूबवेल पार्ट्स के सामान का काम करने वाले गोपाल संस की दुकान से चोरो ने लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. सिरसा पुलिस पहले चोरी की जाँच में जुटी थी. लेकिन कल रात को चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है.आज पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सी सी टी वी कैमरे खंगाल रही है.
सिरसा में चोरो के होंसले इतने बुलंद हो गए है की 4 दिन के भीतर एक ही दुकान में दो बार चोरी की वारदात को अंजाम दे गए है.रविवार को चोर दुकान से सी सी टी वी कैमरे, डी वी आर,एल सी डी सहित कई सामान चुराकर ले गए थे. पुलिस इस मामले की जाँच कर रही थी. लेकिन इस वीरवार रात को चोरो ने दुकान में फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वीरवार रात को चोर दुकान के शेड को पीछे धकेलकर दुकान के अंदर गए और दुकान से करीब 8 लाख रुपये की कॉपर वायर चुराकर ले गए. दुकानदार का कहना है की 4 दिनों में उसकी दुकान में दो बार चोरी हुई हैं.
व्यापर मंडल के जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा ने कहा है की कुछ दिन पहले शहर में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर हमने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया था. अब इस दुकान में दो बार चोरी होना इससे ये दर्शाता है की पुलिस इन मामलों को लेकर गंभीर नहीं है. हीरालाल शर्मा ने कहा की आज व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा की अगर जल्द ही चोरी की वारदात को पुलिस ने नहीं सुलझाया तो व्यापारी आंदोलन करेंगे.
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…