होम / LIC एजेंट कर रहे हैं विरोध,1.5 लाख से अधिक हड़ताल पर

LIC एजेंट कर रहे हैं विरोध,1.5 लाख से अधिक हड़ताल पर

• LAST UPDATED : March 23, 2021

फरीदाबाद/देवेंद्र कौशिक

फरीदाबाद समेत प्रदेशभर के डेढ़ लाख से अधिक एलआईसी एजेंट हड़ताल पर रहे साथ ही ऑनलाइन पॉलिसी बेचने का विरोध किया…एजेंट बोनस कम करने और निजीकरण को बढ़ावा देने से भी नाराज दिखे रहे हैं।

लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (LIAFI) के आह्वान पर फरीदाबाद समेत हरियाणा के डेढ़ लाख से अधिक एलआईसी एजेंट एक दिन की हड़ताल रहे… एजेंट्स ने अपनी अपनी शाखाओं में कामकाज बंद कर विरोध प्रदर्शन किया…साथ ही सरकार पर शोषण करने का आरोप लगाया, उनका कहना है कि सरकार ऑनलाइन पॉलिसी बेचकर एजेंट्स को आर्थिक हानि पहुंचाने का काम कर रही है… कमीशन को दिन प्रतिदिन कम किया जा रहा है और ग्रेजुएटी देने को सरकार तैयार नहीं है।

कई शाखाओं पर हुआ विरोध प्रदर्शन

बीते मंगलवार को 5 शाखाओं नीलम बाटा रोड,  सेक्टर 31 शॉपिंग सेंटर सेक्टर 16 ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर 12 हुडा कॉम्प्लैक्स और स्टेट बैंक कॉम्प्लैक्स बल्लभगढ़ में कार्यरत करीब दस हजार एजेंटों ने अपनी-अपनी शाखाओं के सामने विरोध प्रदर्शन के साथ नारेबाजी की… एजेंटस एसोसिएशन के महासचिव ओमवीर सिंह और पवन पांचाल ने बताया कि केवल फरीदाबाद में करीब 80 से एक लाख पॉलिसी होल्डर हैं… अब एलआईसी(LIC) प्रबंधन सभी एजेंटस से पॉलिसी होल्डरों का डाटा लेकर उनको ऑनलाइन नई-नई पॉलिसी बेचने में जुटी है… एजेंटों के बोनस साल दर साल कम किए जा रहे हैं ग्रेजुएटी नहीं दी जा रही है… उनका आरोप है कि सरकार एलआईसी को बेचकर निजीकरण को बढ़ावा देने में जुटी है… एसोसिएशन की मांग है कि ऑनलाइन पॉलिसी बेचना बंद की जाए… महंगाई के हिसाब से एजेंट को बोनस मिले ग्रेजुएटी और ग्रुप टर्म इंश्योरेंस पॉलिस की व्यवस्था की जाए और निजीकरण को बंद किया जाए… उनका कहना है कि देशभर में करीब 12 लाख एजेंट्स एलआईसी के लिए काम कर रहे हैं… यदि सरकार ने ऑनलाइन पॉलिसी बेचने को बढ़ावा दिया तो 12 लाख एजेंटस के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे… विरोध प्रदर्शन में प्रधान सुरेश अदलखा,  गुलशन अरोड़ा, गजेंद्र सिंह, मुकेश सिंह आदि शामिल रहे।