होम / Fatehabad Accident : मजदूरों से भरी जीप-ट्राली अहाते में घुसी, 1 की मौत, कई जख्मी

Fatehabad Accident : मजदूरों से भरी जीप-ट्राली अहाते में घुसी, 1 की मौत, कई जख्मी

• LAST UPDATED : July 27, 2023
  • हादसा देर रात हुआ, वाहन में थे 12 लोग सवार

India News (इंडिया न्यूज़), Fatehabad Accident, चंडीगढ़ : फतेहाबाद के जाखल में देर रात एक सड़क हादसे का समाचार सामने आया है। यहां एक जीप-ट्रॉली अपना नियंत्रण खोकर सीधे खंभे से जा टकराकर सामने शराब अहाते में जा घुसी। जीप और ट्रॉली में ड्राइवर सहित 12 लोग सवार थे। इस हादसे में एक खेत मजदूर की मौत हो गई, जबकि 11 लोगों जख्मी हो। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार जाखल निवासी किसान सतगुरु सिंह की जीप में उसके 11 मजदूर सवार थे। रात्रि में धान की पौध और मजदूरों को लेकर वापस जाकर आ रहा था कि चंडीगढ़-बुढलाडा रोड पर पास ट्रॉली बेकाबू हो गई और बिजली के खंभे से जा टकराई। इसके बाद जीप शराब ठेके के अहाते में जा घुसी और ट्राली पलट गई।

मृतक की यह हुई पहचान

हादसे में लखीमपुर यूपी निवासी 26 वर्षीय रोशन लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी 11 लोगों को चोटें आईं जिनमें रणजीत, प्रदीप, सुंदर लाल, राजेश, गोबिंद, रजनीश, यशपाल, रमाकांत, अरुण, सर्वेश और किसान सतगुरु शामिल हैं। अगर यह हादसा दिन में होता तो एक बड़ा जानी नुकसान हो सकता था।

यह भी पढ़ें : Air Hostess Suicide Case : गोपाल कांडा बरी, राजनीतिक करियर बचा

यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh Tourism : पर्यटकों की संख्या वर्ष के पहले छह माह में रिकॉर्ड एक करोड़ के पार

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT