होम / Massive Fire in Rewari : आग से 10 झुग्गियां जलकर राख

Massive Fire in Rewari : आग से 10 झुग्गियां जलकर राख

• LAST UPDATED : March 19, 2024
  • डेढ़ घंटे बाद आग पर पाया जा सका काबू

India News (इंडिया न्यूज़), Massive Fire in Rewari, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला रेवाड़ी में मंगलवार (19 मार्च) को कोनसीवास रोड स्थित झुग्गी-बस्ती में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। मालूम हुआ है कि आग से 10 से ज्यादा जलकर राख हो गई हैं, जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है। जानकारी सामने आई है कि झुग्गियों के आसपास काफी सारा प्लास्टिक का कचरा पड़ा था जिस कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग के कारणों का नहीं चल पाया पता

बता दें कि जिस समय रेवाड़ी के कोनसीवास रोड के पास झाड़ियों में आग लगी तो इस दौरान यहां काफी अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग इतनी ज्यादा फैल गई कि पास में बनी झुग्गियों तक पहुंच गई। जिससे कई झुग्गियां भी जलकर नष्ट हो चुकी हैं। फिलहाल इस हादसे में किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं आई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया। मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT