होम / 10 lakh ransom sought from shop operator 6 मार्च तक 10 लाख न दिए तो मौत पक्की

10 lakh ransom sought from shop operator 6 मार्च तक 10 लाख न दिए तो मौत पक्की

• LAST UPDATED : March 5, 2022

10 lakh ransom sought from shop operator

मोबाइल शॉप संचालक को कॉल करके मांगी 10 लाख की फिरौती, कनाडा के नंबर से आई थी कॉल
इंडिया न्यूज, सिरसा।
10 lakh ransom sought from shop operator शहर में लोगों से फिरौती मांगने की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। गत दिवस द्वारकापुरी में मोबाइल की दुकान मालिक को कॉल करके अज्ञात शख्स ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। आरोपी ने कहा कि पैसे नहीं दिए तो तेरी मौत पक्की है। इसके बाद दुकानदार ने सिटी थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। Sirsa Crime News

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच

पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप कुमार निवासी बेगू रोड ने बताया कि उसकी द्वारकापुरी में मोबाइल शॉप है। गत दिवस शाम को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने गाली देते हुए कहा कि 6 मार्च तक 10 लाख रुपये नहीं दिए तो तेरी मौत पक्की है। इसके बाद उक्त शख्स ने प्रदीप के मोबाइल पर वीडियो और उसकी दुकान की फोटो भेजी। वीडियो व दुकान की फोटो देखकर प्रदीप घबरा गया। इसके बाद उसने सिटी थाने में जाकर सारी बात पुलिस को बताई और शिकायत दी। प्रदीप को जिस नंबर से कॉल आई वह कनाडा का है। इससे लगता है कि विदेशी नंबर से गैंगस्टर व्हाट्सएप कॉल करके कारोबारियों को धमकाकर फिरौती मांग रहे हैं। इस घटना से पहले विश्वास मनोरोग हॉस्पिटल के डॉक्टर अशोक गुप्ता से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में फिरौती मांगने वाला डॉ. गुप्ता का ही पेशेंट निकला था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Also Read: Portal Launched For Fnancial Assistance आवेदक सरल पोर्टल के माध्यम से सुविधा का ले सकेंगे लाभ

Also Read: Holi Special Trains यात्रियों को नहीं होने दी जाएगी परेशानी, कई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT