इंडिया न्यूज,चंडीगढ़।
10 Thousand Active Cases of Corona Found Across The Country : देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10 हजार 273 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। दूसरी ओर कुल मिलाकर अब 1,11,472 एक्टिव केस हो गए है । वहीं अबतक इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 13 हजार 724 हो गई है। देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज के दिन भी कोरोना केसों में कमी दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,273 नए मामले सामने आए हैं। पोजिटिविटी दर भी अब कम होकर 1 फीसदी हो गई है। वहीं आज बीते दिन के मुकाबले 1,226 कम केस आए हैं।
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी अब लगातार बढ़ रहा है। 24 घंटे में 20,439 लोग ठीक होकर कोरोना को हरा चुके हैं। वहीं कल के मुकाबले मौतों में भी हल्की कमी आई है। आज 243 मौतों का आंकड़ा सामने आया है। जबकि दूसरी ओर एक्टिव मामले भी अब 1,11,472 पर आ गए हैं । वहीं,अबतक इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 13 हजार 724 हो गई है।
हरियाणा में शनिवार को कोरोना के कुल 325 नए मामले सामने आएं हैं। प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। गुरुग्राम को अगर छोड़ दिया जाए तो दूसरे जिलों में बहुत कम संख्या में नए मामले मिल रहे हैं। प्रदेश में अब कुल 2195 मामले एक्टीव हैं। इनमें से 2033 का ईलाज घर ही किया जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि प्रदेश में ओमिक्रॉन के 830 मामले पाए गए थे जो सभी ठीक हो चुके हैं।
10 Thousand Active Cases of Corona Found Across The Country
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chaudhary Charan Singh : हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dallewal : हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता आज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : जींद से चंडीगढ़ सफर करने वाले यात्रियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : हरियाणा के रोहतक जिले के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : हरियाणा में मंगलवार (24 दिसंबर) को विशेष अवकाश…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Attempt To Rape : पुलिस थाना मडलौडा के अंतर्गत एक कॉलेज…