भिवानी/रवि जांगड़ा
घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी जोरों पर है एसे में सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली कि तिगड़ाना लिंक रोड़ पर खेतों में सिलेंडर की कालाबाजारी चल रही है, सूचना मिलते ही दबिश दी गई दबिश में 100 से अधिक सिलेंडरों और मालिक के साथ नौकर को भी कब्जे में लिया गया।
गैस के दामों के साथ गैस की कालाबाज़ारी भी बढ़ने लगी है, जिसकी बानगी भिवानी में देखनो को मिली बताया जा रहा है, कि रोहतक सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली कि तिगड़ाना लिंक रोड पर खेतों में गैस की कालाबाज़ारी का धंधा किया जा रहा है, जब सीएम फ्लाइंग ने सूचना के आधार पर रेड की तो टीम भी हैरान रह गई, यहां खेतों में खंडहर हुये मुर्गी फ़ार्म में 10-20 नहीं, बल्कि सौ से भी ज़्यादा घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडर, एक दूसरे सिलेंडर में गैस भरने के लिए दर्जनों पिन, तोल के लिए कांटे और दो छोटी गाड़ी सिलेंडरों की सप्लाई के लिए खड़ी थी, ये सब अवैध कारोबार का मालिक अमरलाल पंजाबी को भी सीएम फ्लाइंग टीम ने उसके कारीगर सहित मौक़े पर दबोच लिया।
सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर आज़ाद ढांडा ने बताया कि अमरलाल पंजाबी ने ये अवैध कारोबार 15-20 रोज़ पहले शुरू किया था, उन्होंने बताया कि ऐसे बिना अनुमति और सुरक्षा से गैस एक दूसरे सिलेंडर में भरना, बिना सील के सिलेंडर में वो भी मात्रा से कम गैस बेचना ना केवल उपभोक्ता की जेब पर डाका है बल्कि गैसें लीक होने के चलते कोई भी बड़ी अनहोनी होने की आसंका रहती है, उन्होंने कहा कि ऐसे आदमी को जितनी सजा मिले वो कम है, निश्चित तौर पर गैस के बढ़े दाम लोगों को परेशान कर रहे हैं, लेकिन चंद पैसे के लालच लोगों को और अवैध धंधा करने वाले के साथ आसपास के लोगों के लिए जान जोखिम में डालने जैसा है, ऐसे में सीएम फ्लाइंग की ये ना केवल कामयाबी बल्कि बड़ी अनहोनी पर रोक भी है।