सिरसा/
बीते रविवार हरियाणा के डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर हमले का मामला सामने आया था, मामले में सिरसा पुलिस ने किसानों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, बता दें पुलिस ने 2 नामजद किसानों के साथ 100 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, मामला दर्ज होने के बाद कई किसान नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं, इसी कड़ी में किसान नेता प्रह्लाद भारूखेड़ा ने अपने बयान में सरकार का किसानों के खिलाफ षड़यंत्र बता दिया है।
बता दें किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि मुक़दमे दर्ज करके सरकार किसानों को दबाने का काम करती है, ये षड्यंत्र सरकार की तरफ से रचा गया जिससे सरकार किसानों को बदनाम कर सके,साथ ही उन्होंने कहा आने वाले दिनों में संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक है, उसमें निर्णय लिया जायेगा की अब आगे क्या करना है।
किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा का कहना है, कि BJP और JJP राजनैतिक पार्टियों को किसी स्कूल या कॉलेज में कोई राजनैतिक कार्यक्रम किया जाना अनुचित है, लेकिन इस बार बार पार्टी यूनिवर्सिटी में बैठक की गई है।
वहीं उन्होंने कहा रविवार को बीजेपी की पार्टी मीटिंग में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का शामिल होना मर्यादित नहीं है, कहीं न कहीं संविधान का उलंघना है, उन्होंने कहा कि जिस तरह से संयुक्त मोर्चा के आह्वान के मुताबिक सत्तारूढ़ और उसकी सहयोगी पार्टी JJP के विरोध का ऐलान है, बीते रविवार को किसानों ने केवल काले झंड़ों के साथ विरोध जताया था, तभी पुलिस ने किसानों पर लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिए।
किसानों का कहना है सब सरकार की तहफ से षड्यंत्र के तहत किया गया है, प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा का कहना है, उसी दौरान कुछ लोगों ने डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर पत्थर फेंके, और वे लोग किसान नहीं थे सरकार के लोग थे, जो इन्होने प्लांट किये हुए थे, जो कई दूसरी तरफ से पत्थर फेक रहे थे |
प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा का कहना है कि सरकार उन पत्थर मारने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ें उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जिस तरह से किसानों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है वह सरासर गलत है
मामले में संयुक्त मोर्चे के बैठक है, उसमें जो निर्णय लिया जायेगा उसी के अनुसार आगे काम किया जायेगा|