सिरसा में गिरफ्तार पांच किसानों की रिहाई को लेकर दक्ष प्रजापति चौक पर धरनारत किसानों के साथ अनशन पर बैठे बलदेव सिंह सिरसा का दूसरे दिन प्रशासन ने मेडिकल करवाया। एसडीएम जयवीर यादव स्वयं मौके पर पहुंचे और नागरिक अस्पताल की टीम ने मेडिकल किया। इसके बाद एसडीएम सिरसा ने बलदेव सिंह सिरसा का हालचाल भी जाना है।
जिस पर बलदेव सिंह ने कहा कि मुझे कोई दिक्कत नहीं लेकिन मेडिकल कल होना चाहिए था। जिसके बाद एसडीएम सिरसा वापिस लौट गए और नागरिक अस्पताल की टीम ने बलदेव सिंह सिरसा का वजन चेक किया। नागरिक अस्पताल के चिकित्सक अमित ने कहा कि हमने आज बलदेव सिंह सिरसा का मेडिकल चैकअप किया है। कुछ सैंपल लिये है, जिन्हें आगे टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।
संयुक्त किसान मोर्चा आगु बलदेव सिंह ने कहा कि आज मेरा मेडिकल हुआ है, हालांकि प्रशासन को मेडिकल कल करना चाहिए था, आज मेरे पास आए तो मैंने मेडिकल करवा लिया। मेरा अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक गिरफ्तार किसान रिहा नहीं होते। हम शांतिप्रिय ढंग से आंदोलन कर रहे है, आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा। नौजवान किसानों से अपील है कि विरोध शांतिप्रिय ढंग से ही करें।