होम / फतेहाबाद मे नागरिक अस्पताल ने कोरोना की तीसरे लहर बचाव के किए इतेजाम

फतेहाबाद मे नागरिक अस्पताल ने कोरोना की तीसरे लहर बचाव के किए इतेजाम

• LAST UPDATED : July 20, 2021

फतेहाबाद

फतेहाबाद मे करोना के तीसरे लहर के मद्देनज़र नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हुआ है। दिल्ली से आए इंजीनियर बोले छोटे टेंक को चेंज करके बड़ा टेंक लगाना है। ट्राईल का काम लगभग पूरा  हो चुका है। कल से तैयार हो जाएगा ऑक्सीजन प्लांट,5000 LPM ऑक्सीजन  बनकर तैयार  होगी।

देश अभी कोरोना की दूसरी वेव से उबरा ही है कि विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर जल्द आने की आशंकाएं  दी हैं। लेकिन दूसरी वेव के दौरान ऑक्सीजन की जो कमी लोगों को सामने आई थी, कम से कम तीसरी लहर के दौरान इससे लोगों को दो-चार नहीं होना पड़ेगा। फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा।

जिससे क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी की कोई चिंता नहीं रहेगी। हालांकि इस प्लांट का काम पूरा हो चुका है और बीते दिन इसका ट्रॉयल भी हुआ। लेकिन इसमें 480 लीटर का टैंक लगाया गया था, जिसमें लीकेज की समस्या भी सामने आई थी। आज दिल्ली गैस फॉर इंजीनियर्स के मैकेनिकों ने यहां आकर नया टैंक लगा दिया है और अब इसका ट्रॉयल लेकर इसे शुरू कर दिया जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox