होम / किसानों और जिला प्रसाशन के बीच तीसरे दौर की बैठक हुई

किसानों और जिला प्रसाशन के बीच तीसरे दौर की बैठक हुई

• LAST UPDATED : July 20, 2021

सिरसा /अमर सिंह

किसानों और जिला प्रसाशन के अधिकारियो के बीच आज लघु सचिवालय में तीसरे दौर की बैठक हुई है। ये बैठक भी बेनतीजा रही.संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य किसान नेता कुलवंत संधू के नेतृत्व में आज किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल की बैठक जिला प्रसाशन के अधिकारियो के साथ हुई.एक घंटे तक चली बैठक बेनतीजा रही.किसान नेताओं ने कहा की आज की बैठक में प्रसाशनिक अधिकारियो ने हमारे समक्ष दो बाते रखी जिसे हमने नामंजूर कर दी है.उन्होंने कहा की हमने मामले रद्द करने की मांग उठाई है,इसके अलावा देश द्रोह का मामला हटाने की मांग उठाई है.वही सिरसा के एस पी अर्पित जैन का कहना है की हमने किसानों से कहा की शांतिप्रिय रहे,कानून को हाथ में न ले.

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य किसान नेता कुलवंत संधू का कहना है की प्रसाशनिक अधिकारियो ने बैठक में हमारे सामने दो बाते रखी थी,पहली ये की जेल में बंद हमारे साथियो की हम बेल करवा ले, दूसरी ये की अनशन पर बैठे बलदेव सिंह सिरसा का अनशन ख़तम करवाया जाये। उन्होंने कहा की हमने दोनों शर्त मानने से मना कर दिया। हमने कहा की बेल करवानी है इसका फैसला संयुक्त किसान मोर्चा करेगा।

उसके अलावा हमने मांग रखी है की केस रद्द किये जाये जो देश द्रोह के मामले दर्ज किये है उन्हें रद्द किये जाये। लेकिन हमारी कोई बात नहीं मानी इसलिए हम प्रसाशन को चेतावनी देते है की अगर एक-दो दिन तक हमारी बाते नहीं मानी तो पंजाब से राजस्थान से किसान साथी और जुटेंगे इस मोर्चे को बड़ा मोर्चा बनाया जायेगा। लेकिन हम शांतप्रिय ढंग से विरोध करते रहेंगे।

किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा आज की बैठक में हमें प्रसाशन ने कहा की बलदेव सिंह सिरसा का आमरण अनशन खत्म करवाया जाये। हम प्रसाशन को चेतवानी देते है की प्रसाशन को हम जबरदस्ती से बलदेव सिंह सिरसा को अनशन से नहीं उठाने देंगे। आज की बैठक बेनतीजा रही.उन्होंने कहा की मौसम को देखते हुए हम यहाँ पर पक्का शेड बनाना शुरू कर देंगे।

वही सिरसा के पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन का कहना है की आज किसानों के साथ बैठक हुई है,उस बैठक में हमने किसानो से कहा की शांतिप्रिय रहे,कानून को हाथ में न ले.पुलिस अधीक्षक ने कहा किसानों से कहा है की जायज मांग रखी जाये। उन्होंने कहा की जो भी क़ानूनी मांग को हम उसके हल के लिए तैयार है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT