Common Eligibility Test 2022 : हरियाणा के 10,78,864 अभ्यर्थी सीईटी परीक्षा देंगे

  • चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों में 1200 के करीब परीक्षा केंद्र

इंडिया न्यूज, Haryana (Common Eligibility Test 2022) : 5 और 6 नवंबर को सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) होने जा रही है जिसके बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह (Haryana Staff Selection Commission Chairman Bhopal Singh)_का कहना है कि इस परीक्षा के लिए 11,3,6894 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है लेकिन कुछ के फॉर्म डबल और अधूरे भी मिले हैं। लेकिन अब परीक्षा देने वालों की कुल संख्या 10,78,864 है और अनुमान है कि ये सभी अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे।

प्रदेश के 658 संस्थानों/भवनों में होगी परीक्षा

भोपाल सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 658 संस्थानों/भवनों में परीक्षा होगी। चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों में 1200 के करीब परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। भोपाल सिंह ने स्पष्ट किया कि सीईटी के लिए कुछ अभ्यर्थियों के एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड हुए हैं।

इसका कारण यह रहा कि ऐसे अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाते समय आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान दस्तावेज या परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पंजीकरण किया था। इस प्रकार, एक व्यक्ति के एक से ज्यादा फॉर्म भरे माने गए। डाटाबेस में ऐसा कोई सिस्टम नहीं था जो एक ही व्यक्ति द्वारा एक आईडी के माध्यम से किए गए पंजीकरण का पता लगा सके और एक से अधिक बार पंजीकरण होने से रोक सके।

70 अभ्यर्थियों के एक से ज्यादा एडमिट कार्ड

उन्होंने बताया कि अभी तक 70 अभ्यर्थी ऐसे मिले हैं जिनके एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड हुए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 18005728997 जारी किया गया है। इस नंबर पर ऐसे अभ्यर्थी एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की जानकारी दे सकते हैं। इस स्थिति में आयोग की ओर से जो सबसे नजदीक परीक्षा केंद्र होगा उसमें परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी को अनुमति प्रदान की जाएगी। बाकी एडमिट कार्ड कैंसिल कर दिए जाएंगे।

भोपाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के मामलों की गहनता से जांच करेंगे, क्योंकि कई बार ऐसा पाया गया है कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी करने के लिए भी झूठी जानकारियां देते हैं और एक एडमिट कार्ड पर वह खुद परीक्षा देते हैं तथा अन्य एडमिट कार्ड पर अपनी जगह किसी अन्य को परीक्षा के लिए बिठा देते हैं। इस प्रकार की सारी गतिविधियों की जांच की जाएगी और यदि ऐसा पाया गया कि किसी ने जानबूझकर गुमराह करने के लिए ऐसा कार्य तो उसे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं से डी- बार कर दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र देने की खबरों पर स्थिति को स्पष्ट करते हुए भोपाल सिंह ने बताया कि पंजीकरण के समय अभ्यर्थी ने दिव्यांग का प्रमाण पत्र तो अपलोड कर दिया, लेकिन वह मूल फॉर्म में दिव्यांग के कॉलम को भरना या टिक करना भूल गए। इस कारण से सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऐसे अभ्यर्थियों को सामान्य अभ्यर्थी मानकर उनके परीक्षा केंद्र कहीं न कहीं दूर आ गए हैं। इस बार आयोग का यह प्रयास रहा है कि अभ्यर्थियों को 100 किलोमीटर परिधि से ज्यादा दूर परीक्षा केंद्र न दिए जाएं।

भोपाल सिंह ने जताया सीएम का अभार

वहीं इस दौरान भोपाल सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त कर कहा कि इस बार सरकार ने इतनी बड़ी परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाने और अभ्यर्थियों को हरियाणा परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है, वह सराहनीय है।

उन्होंने बताया कि 5 और 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी। सुबह परीक्षा 10 बजे से 11:45 बजे तक होगी जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8.30 बजे होगा। इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4.45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिर्पोटिंग टाइम दोपहर 1.30 बजे होगा।

अभ्यर्थियों को कराई जाएगी निशुल्क परिवहन सुविधा

वहीं परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने सीईटी परीक्षा के लिए किए गए परिवहन इंतजामों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 5 और 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

परीक्षार्थियों को नजदीक उपमण्डलीय बस अड्डे अथवा नजदीकी जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केन्द्र के नजदीकी उपमंडलीय बस अड्डे अथवा जिला स्तरीय बस अड्डे तक पहुंचाने व वापस लाने की व्यवस्था परिवहन विभाग द्वारा की गई है। इस व्यवस्था के लिए करीब 15,400 बसों का प्रबंध किया जाएगा। हरियाणा राज्य परिवहन की लगभग 2800 बसें इस व्यवस्था के लिए प्रयोग में लाई जाएंगी। जिलों में अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में परिवहन प्रबंधन समितियों का गठन किया गया है।

4 नवंबर शाम 5 बजे तक अपने नजदीकी डिपो/सब डिपो में अग्रिम बुकिंग करें

विर्क ने यह भी कहा कि सभी महाप्रबंधकों को डिपो/सब डिपो के बस अड्डों पर अग्रिम सीट बुकिंग हेतु निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अत: सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि 3 नवंबर, 2022 को प्रात: 9 बजे से 4 नवंबर, 2022 को शाम 5 बजे तक अपने नजदीकी डिपो/सब डिपो में जाकर अग्रिम बुकिंग करवाते हुए अपनी सीट नंबर सुरक्षित करें, ताकि परीक्षा वाले दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। इस मौके पर परिवहन आयुक्त विरेन्द्र दहिया, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव विराट, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक अमन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : Adampur By Election : 76.51 फीसदी हुआ मतदान, EVM में 22 प्रत्याशियों का भाग्य कैद

Connect With Us : Twitter, Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Drug Smuggler Arrested : शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने की चाह में पकड़ी….नशा तस्करी की राह, तीसरा आरोपी गिरफ्तार 

1 किलो 930 ग्राम चरस तस्करी मामले में तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार किया India…

4 hours ago

Rewari Viral News : खूब चर्चा में हरियाणा के इस आर्मी अफसर की शादी, आखिर क्या है वजह, पढ़ें पूरी ख़बर  

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Viral News :  हरियाणा के जिला रेवाड़ी के आर्मी अफसर…

4 hours ago

Chalo Theatre Festival 2024 : बंद गली के आखिरी मकान ने झकझोरा…जिंदगी से रूबरू कराती है थियेटर की दुनिया

पाइट में चलो थियेटर उत्सव, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा- मंच से जुड़ें बच्‍चे,…

4 hours ago