Others

करनाल से यमुनानगर जाना अब होगा आसान

करनाल

हरियाणा सरकार ने  ‘करनाल-यमुनानगर’ नई रेल लाइन परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है। इस नई रेल लाइन को मंजूरी मिलने से करनाल और यमुनानगर का सफर ना सिर्फ आसान हो जाएगा बल्कि दो ज़िलों के बीच सीधा संपर्क भी हो जाएगा। लंबे समय से इस रूट पर रिपोर्ट तैयार की जा रही थी, लेकिन अब इस रेल लाइन को मंजूरी दे दी गई है। सड़क मार्ग करनाल से यमुनानगर का काफी तंग, परिवहन के साधन भी ज़्यादा नहीं है और अगर किसी को करनाल से यमुनानगर रेल मार्ग से पहले जाना पड़ता था तो वाया अम्बाला होकर जाना पड़ता था जिसमें किराया तो ज़्यादा लगता ही था , साथ ही समय भी काफी खर्च होता था और 121 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। जबकि करनाल से यमुनानगर सीधे सड़क मार्ग से 67 किलोमीटर की दूरी है।

अब जब करनाल से यमुनानगर की रेल लाइन बिछ जाएगी तो समय काफी बचेगा। साथ ही जो लोग हरिद्वार जाना चाहते हैं उनके लिए भी आसानी हो जाएगी। इस रेल लाइन के बिछने से व्यापार को भी काफी बढ़ावा मिलेगा। इस रेल लाइन को मंजूरी दिलवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कई बार रेल मंत्रालय और रेल मंत्री से मुलाकात की , जिसके बाद अब जाकर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में करीब 4 साल का वक़्त लगेगा जिसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा। ये हरियाणा सरकार और रेल मंत्रालय का संयुक्त प्रोजेक्ट है जिस पर करीब 883.78 करोड़ रुपए की लागत आएगी।अब इंतजार है तो इस रेल लाइन के बिछने का ताकि लोग करनाल से यमुनानगर तक का सफर आराम से और कम समय में तय कर सकें।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Haryana Weather News: हरियाणा में बरसेंगे बादल, ओले गिरने की भी संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

हरियाणा में इस समय कड़कती ठंड पड़ रही है। वहीँ शीतलहर के कारण तापमान में…

2 hours ago

Karnal News : समाजसेवी बलजीत साल्यान का अमेरिका में सम्मान, मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की उपाधि ने नवाज़ा

उनके सामाजिक कार्यों तथा बिजनेस प्रबंधन के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए अलंकृत किया…

11 hours ago