होम / 109 Year Old Ramkishan Sehrawat Will Use His Vote : 109 वर्षीय वृद्ध रामकिशन सहरावत करेंगे अपने मत का प्रयोग, उन्होंने 1952 के आम चुनाव में किया था पहला मतदान  

109 Year Old Ramkishan Sehrawat Will Use His Vote : 109 वर्षीय वृद्ध रामकिशन सहरावत करेंगे अपने मत का प्रयोग, उन्होंने 1952 के आम चुनाव में किया था पहला मतदान  

• LAST UPDATED : May 6, 2024
  • 1952 के आम चुनाव से लेकर वह लोकसभा, विधानसभा, पंचायत जिला परिषद के चुनाव में लगातार करते आ रहे हैं अपने मत का प्रयोग 
India News (इंडिया न्यूज़), 109 Year Old Ramkishan Sehrawat Will Use His Vote : आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के छठे चरण में मतदान होने जा रहा है, जिसमें गांव करहंस निवासी 109 वर्षीय वृद्ध एवं पेशे से किसान रामकिशन सहरावत मतदान करेगा । इस बारे सोमवार को गांव करहंस निवासी रामकिशन सहरावत ने अपने अतीत को तरोताजा करते हुए बताया कि सन 1915 किसान परिवार में गांव में उनका जन्म हुआ था। वह चार भाई है जिनमें दो का देहांत हो गया था। सबसे छोटे भाई महासिंह की उम्र 90 वर्ष के आसपास है। उसके पिता धर्म सिंह सन 1965 में कांग्रेस पार्टी के प्रधान थे और इसके बाद गांव के सरपंच चुने गए थे। उस समय जैलदारी प्रथा हुआ करती थी।

109 Year Old Ramkishan Sehrawat Will Use His Vote : पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल व पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की तारीफ़ की

उनके पांच बेटे हैं जिनमें से दो बेटों का देहांत हो गया था। 1947 में देश का विभाजन हुआ था तब उनकी उम्र 30-32 साल की थी। 1952 के आम चुनाव में उन्होंने पहला मतदान किया था तब से लेकर वह लोकसभा विधानसभा पंचायत जिला परिषद के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करते आ रहे हैं। बरसों पहले बेल्ट पेपर के जरिए पर्दा लगाकर मतदान किया जा रहा था लेकिन आज के इस आधुनिक युग में ईवीएम मशीन से अपने मत का प्रयोग करते आ रहे हैं। किसानों के मसीहा पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल व पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल बहुत ही अच्छे नेता थे पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल सभी के हक में फैसले लेते  थे जबकि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने 100 रुपए से पेंशन की शुरुआत की थी जो धीरे-धीरे बढ़कर 500 तक पहुंच गई।

जो हालात पहले थे अब वह नहीं रहे

उन्होंने बताया कि पार्टी कोई मायने नहीं रखती पार्टी के अंदर  नेता अच्छे होने चाहिए जो मिलकर काम करें उसी को मतदान करना चाहिए। जो हालात पहले थे अब वह नहीं रहे। पहले दूध दही लस्सी घी का सेवन व शाम के समय सामाजिक मुद्दों पर सभी ग्राम वासी चर्चा करते थे। पांचवी पीढ़ी में करीब 22 वर्षीय पडपौतरी देख रहे हैं। वृद् ने  बताया कि 80 साल खेतों में उन्होंने हल चलाया  बैलों से उनका असीम प्यार रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह के समय पानी पीने के बाद दूध का सेवन करते हैं। 24 घंटे में केवल एक रोटी का सेवन करते आ रहे हैं।

बूथ पर पैदल चलकर अपने मत का प्रयोग करेंगे

आंखों से रोशनी कम हो गई हो, लेकिन वह सेहतमंद है। इस बार भी लोकसभा चुनाव को लेकर वह गांव में बनाए गए बूथ पर पैदल चलकर अपने मत का प्रयोग करेंगे। इससे पहले सभी को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करते आ रहे हैं। वहीं किसान रामकिशन सहरावत के बेटे बलबीर सहरावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश उन्नति व तरक्की की ओर अग्रसर है। आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox