होम / हरियाणा में छुट्टियों में 10वीं-12वीं की कक्षाएं लगेंगी ऑनलाइन

हरियाणा में छुट्टियों में 10वीं-12वीं की कक्षाएं लगेंगी ऑनलाइन

• LAST UPDATED : May 12, 2022

हरियाणा में छुट्टियों में 10वीं-12वीं की कक्षाएं लगेंगी ऑनलाइन

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
हरियाणा शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। जी हां, सरकार ने 10वीं-12वी के छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं लगाने का फैसला किया है। गर्मी की छुट्टियों से पहले विभाग की ओर से सभी छात्रों को टेबलेट बांटे जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी तरह की कोई बाधा न आए।

1 से 30 जून तक हैं छुट्टियां

मालूम हो कि विभाग गर्मी की छुट्टियां 1 जून से 30 जून तक करने जा रहा है और इन छुट्टियों में 10वीं-12वीं की कक्षाएं ही आॅनलाइन लगाई जाएंगी। इन छुट्टियों में सरकार द्वारा दिए गए टैबलेट के जरिए छात्र पढ़ाई कर सकेंगे। छुट्टियों में यह प्रशिक्षण दोनों के लिये रुचिकर होने वाला है इसमे ऑनलाइन केरियर कॉउंसलिंग, ऑनलाइनप्रोजेक्ट दिए जाएंगे जिससे बच्चे अपने घर पर रहकर ही अपने अध्यापक को ऑनलाइन जमा करवाएंगे।

यह भी पढ़ें : देश में आज 2827 नए केस

Connect With Us : Twitter Facebook