India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chinese Gang Arrests : हरियाणा में एक चाइनीज गिरोह को दबोचा है जो ठगी के भारत में नए-नए तरीके अपनाता था। जी हां, यह गिरोह चीन में बैठ यहां भारतीयों के साथ करोड़ों की ठगी के जरिए कमाई करता था। पलवल पुलिस ने आखिरकार इस मामले में एक चाइनीज गिरोह के हैंडलर सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इन लोगों कोठगी के लिए चीन से ही कमांड मिलती थी। इसके बाद फोन कॉल के जरिये नकली सीबीआई अधिकारी या जीएसटी अधिकारी बनकर पीड़ित को जेल का भय दिखाया जाता और डर दिखाकर खाते से पैसे ट्रांसफर कराए जाते थे।
बता दें कि 23 अक्टूबर को न्यू कॉलोनी पलवल निवासी एक शख्स अनिल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सीबीआई अधिकारी बनकर एक गिरोह उसे मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखा रहा है। 72 घंटों तक उसे डिजिटल अरेस्ट रखा गया, साथ ही जांच के बहाने 88 लाख उसके खाते से ट्रांसफर करवा लिए गए। पलवल पुलिस की जांच में आया है कि इसके तार पूरे देश में फैले हैं।
जांच में पता चला पकड़े गए आरोपी एक चाइनीज गिरोह के लिए काम करते थे। गिरोह के मास्टरमाइंड चीन में बैठकर अपने हैंडलरों के जरिए रैकेट चला रहे थे। चीन में बैठकर भारत के लोगों का पैसा भारत के लोगों के हाथों के जरिये ही लुटवाया जा रहा था। चाइनीज नागरिक भारतीय नागरिकों को नौकरी लगवाने के बहाने से ठगी करके कंबोडिया भेजते थे और यहां पर ही उन्हें ठगी की ट्रेनिंग दी जाती थी।
आरोपियों को जब दबोचा गया तो उनके कब्जे से 400 मोबाइल सिम, 4 लग्जरी गाड़ियां, 31 फोन, 5 एटीएम कार्ड, 8 चेक बुक और 9 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई। आरोपी अब तक पूरे देश में 70 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं।
सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कि, जाएंगे अंतिम दर्शन हरियाणा के पूर्व…
हरियाणा के पिंजौर में एक ऐसी घटना हुई जो काफी हैरान कर देने वाली है।…
हाल ही में कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता ओम प्रकाश धनकड़ के बेटे के साथ…
क्रिसमस आने में बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में लोग खुशियां मनाने के…
अकसर ऐसा होता है कि छोटी सी लापरवाही से ही बड़ा हादसा हो जाता है।…
किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। वहीँ किसान नेता डल्लेवाल भी…