India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhakra Canal Accident : रतिया भाखड़ा नहर में सवारी से भरी गाड़ी शुक्रवार गिरने के बाद 14 लोग नहर में गाड़ी में बह गए थे, तीन लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू के दौरान बाहर निकाल लिया था, जिसमें एक की मौत हो गई थी 11 लोगों की तलाश के बाद कल देर शाम तक आठ लोगों के शवों को सिरसा जिला की नहर से बरामद किए गए थे।
जिनका रतिया के नागरिक अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम करवा कर शवों को परिजनों को सौंप दिया था। तीन लोगों की प्रशासन द्वारा अभी भी तलाश जारी है। शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा उनका दाह संस्कार किया गया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों ने मांग की है कि भाखड़ा नहर के पुल के पास दोनों तरफ सेफ्टी दीवार बनाई जाए या रेलिंग लगाई जाए, ताकि आगे से कोई घटना न घटे।
घने कोहरे के चलते शुक्रवार की रात को रतिया के गांव सरदारे वाला के पास भाखड़ा नहर में सवारियों से भरी एक क्रूजर गाड़ी जा गिरी इस गाड़ी में 14 लोग सवार थे। प्रशासन ने मौके से तीन लोगों को रेस्क्यू के दौरान बाहर निकाल लिया था, जिसमें एक की मौत हो गई थी 11 लोग पानी के तेज बहाव के कारण नहर में बह गए थे। मौके पर पूरा प्रशासनिक अमल पहुंचा और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए थे। एनडीआरएफ की टीम में अन्य कई टीम में और गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुट गए आठ लोगों के शव सिरसा जिला के कालावाली के पास नहर में मिले जिनका रतिया के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया तीन लोगों की तलाश अभी भी जारी है।
इस पूरे घटना क्रम को लेकर गांव के लोगों ने बताया कि भाखड़ा नहर के पुल के पास से घुमावदार मोड़ होने पर रेलिंग ना होने पर और रात्रि धुंध जादा होने के कारण गाड़ी नहर में जा गिरी थी। इससे पहले भी रेलिंग और सेफ्टी दीवार न होने पर कई बार हादसे हो चुके हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है। लापता लोगों की तलाश में प्रशासन द्वारा अभी भी कड़े प्रयास किया जा रहे हैं। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस नदी के पुल के पास दोनों तरफ सेफ्टी दीवार में रेलिंग लगाई जाए ताकि आगे से कोई ऐसी घटना ने घटे।
शादी समारोह से शामिल होने के बाद गाड़ी में सवार सभी 14 लोग शाम को वापस अपने गांव आने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में धुंध काफी ज्यादा हो गई थी सरदारे वाला के बीच में भाखड़ा का पुल क्रॉस करने लगी तो सुरक्षा दीवार न होने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई। प्रशासन द्वारा सूचना दिए जाने के बाद आज एनडीआरएफ ओर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने सुबह किश्तियों की मदद से लापता हुए लोगों को तलाशना शुरू किया। 3 लापता लोगों की अभी भी तलाश जारी है, इस बारे में एसडीएम जगदीश चंद्र वह डीएसपी सुभाष बिश्नोई ने बताया कि लापता लोगों की तलाश बड़े स्तर पर की जा रही है।