कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत ने देशभर में हाहाकार मचा दिया था। जिसके बाद ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार पूरी कोशिश में जुटी हुई है। हरियाणा के अंबाला शहर में पहले से ही ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है। अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भी लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। छावनी नागरिक अस्पताल में लगाया गया ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट 1 हजार लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन जेनरेट करेगा जो सीधा मरीज के बेड तक जाएगी।
जानलेवा कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने ऑक्सीजन की किल्लत ने कितनी इंसानी जिंदगियों को तबाह किया इससे कोई भी अनजान नहीं है। देश को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अलग-अलग राज्यों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किये जा रहें हैं। हरियाणा के अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट पहले ही स्थापित किया जा चूका है। अब अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगभग पूरी तरह बनकर तैयार हो चूका है। इस प्लांट की ख़ास बात यह है कि यह प्लांट 1 हजार लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन जेनरेट करेगा जो सीधा मरीज के बेड तक पहुंचेगी। पीएम केयर फंड्स योजना के तहत यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया गया है। प्लांट निर्माण का काम लगभग पूरा हो चूका है। कुछ दस्तावेजों का काम पूरा होने के बाद यह ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट चालु कर दिया जायेगा। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर और अंबाला को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया गया है। छावनी के नागरिक अस्पताल में लगभग 110 बेड्स है, जिन पर सीधे इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से ऑक्सीजन पहुंचेगी। इसके लिए बेड्स तक पाइपलाइन्स बिछा दी गई है।
जानकारी देते हुए छावनी नागरिक अस्पताल के पीएमओ ने बताया कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का काम लगभग पूरा हो चुका है। कुछ दस्तावेज आने बाकी है, जैसे ही वो आते है तो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को चालु कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का अस्पताल को बहुत फायदा होगा इससे बाहर से ऑक्सीजन मंगवाने का खर्चा भी बचेगा और भविष्य के लिए अंबाला ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा।