होम / Panipat Crime News : निजी स्कूल संचालक के घर से 13 लाख रुपए की चोरी, इन पर ‘अटकी शक की सूई’ ..पुलिस कराएगी ‘लाइव डिटेक्टिव टेस्ट’

Panipat Crime News : निजी स्कूल संचालक के घर से 13 लाख रुपए की चोरी, इन पर ‘अटकी शक की सूई’ ..पुलिस कराएगी ‘लाइव डिटेक्टिव टेस्ट’

• LAST UPDATED : December 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पानीपत जिला के समालखा की पंचवटी कॉलोनी में निजी स्कूल संचालक के मकान से 13 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां घटनास्थल का मुआयना किया वही एफएसएल की टीम ने नमूने एकत्रित किए। वहीं स्कूल संचालक की पत्नी ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।

Panipat Crime News : इस मामले को लेकर पुलिस लाइव डिटेक्टिव टेस्ट कराएगी

मिली जानकारी के अनुसार शहर की पंचवटी कॉलोनी निवासी स्कूल संचालक डॉ देवेंद्र आर्य की धर्मपत्नी नीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मैंने अपने घर की निचली मंजिल पर किड्स वैली व जौरासी रोड पर भारत माता के नाम से स्कूल खोला हुआ है जिसकी देखरेख वह करती है। पिछले कुछ दिनों से मेरे घर पर कामवाली काम करने के लिए नहीं आ रही थी उसकी जगह किड्स वैली में काम करने वाली को घर के कामकाज के लिए रखा था। उसने बताया कि 2 दिसंबर को स्कूल से 13 लाख की राशि आई थी। ये राशि घर की अलमारी में रख दी थी।

Panipat Crime News

काम वाली और कर्मचारियों पर शक

उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर को राशि देने के लिए अलमारी खोली तो देखा कि पैसे की जगह मेरे पति की हरे रंग की कमीज रखी हुई मिली। मुझे काम वाली पर शक है। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर को हम किसी काम से बाहर गए हुए थे और काम वाली घर पर थी इसके अलावा कुछ कर्मचारी भी घर पर थे। जिन पर शक है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जहां पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया वहीं मौके पर पहुंची एफ एस एल की टीम ने नमूने एकत्रित किए। इस संबंध में जांच कर्मी एवं एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर लाइव डिटेक्टिव टेस्ट भी कराया जाएगा।

Gorakhpur Atomic Power Station से 2031 तक मिलेगी बिजली, कांग्रेस की इस सांसद ने प्लांट को करवाया था मंजूर

International Gita Festival-2024 का ‘पवित्र ग्रंथ गीता’ के महापूजन से हुआ आगाज, तंजानिया पवेलियन व राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का भी किया उद्घाटन