होम / Bhiwani Road Accident : हादसे में 13 साल की बच्ची और मां-बेटी की मौत

Bhiwani Road Accident : हादसे में 13 साल की बच्ची और मां-बेटी की मौत

BY: • LAST UPDATED : August 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Bhiwani Road Accident, चंडीगढ़ : भिवानी में एक सड़क हादसे ने एक परिवार के 3 लोगों की जान ले ली। मरने वालों में सभी महिलाएं हैं जिनमें 13 वर्ष की बच्ची और मां-बेटी शामिल हैं। वहीं बता दें कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया।

जानकारी के अनुसार हिसार के सदनपुर निवासी पुरखाराम अपनी मां, नानी व भांजी के साथ सिवानी में जगराते में आए थे। लेकिन उनमें सभी महिलाओं को क्या पता था कि यह जागरण की रात उनकी अंतिम रात होगी। सुबह जागरण से अपने घर बाइक पर सवार होकर सदनपुर लौट रहे थे कि बड़वा बाइपास पर ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

ये लोग हुए हादसे का शिकार

हादसे में जो लोग चपेट में आए हैं उनमें पुरखाराम की भांजी मनीषा (13), मां सरोज (48) और नानी शांति देवी (70) की मौत हो गई। इसमें पुरखाराम घायल हो गया। मामले में पुरखाराम के बयान पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Kullu News : पलक झपकते ही एक-एक कर गिरे कई मकान

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT