India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘वतन को जानो’ कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन 8 से 13 जनवरी 2025 तक फरीदाबाद में किया जाएगा। यह कार्यक्रम सतयुग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भूपानी में आयोजित होगा। उक्त फरीदाबाद डीसी विक्रम सिंह ने दी।
बता दें कि डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की योजना पर चर्चा की गई। डीसी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कश्मीर के छह जिलों – श्रीनगर, बडगाम, अनंतनाग, पुलवामा, कुपवाड़ा और बारामूला से लगभग 132 युवा प्रतिभागी 18 से 22 वर्ष की आयु के शामिल होंगे।
जिला युवा अधिकारी प्रियंका ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कश्मीरी युवाओं को देश के विभिन्न राज्यों में तकनीकी और औद्योगिक उन्नति से अवगत कराना है। प्रतिभागियों को दिल्ली भ्रमण और फरीदाबाद में स्थापित औद्योगिक इकाइयों का दौरा कराया जाएगा, जिससे वे स्थानीय उद्योगों और तकनीकी विकास को समझ सकें। ये युवा फरीदाबाद में 8 से 13 जनवरी तक रहेंगे।