India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sant Gopaldas : सड़क पर मृत बैल फैंकने के मामले में कोर्ट ने आज संत गोपाल सहित 15 आरोपियों को बरी कर दिया है। जी हां, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सन् 2017 में रोहतक दौरे के दौरान सड़क पर मृत सांड फेंकने के मामले में एसीजेएम मंगलेश कुमार चौबे की अदालत ने संत गोपालदास सहित 15 आरोपियों को बरी कर दिया है।
मालूम रहे कि पुलिस रिकार्ड के मुताबिक अगस्त-2017 में फरीदाबाद पुलिस के इंस्पेक्टर जगबीर सिंह ने शिकायत दी थी कि वीआईपी ड्यूटी के चलते वह दिल्ली रोड स्थित रोहतक के तिलियर कंनवेंशन सेंटर के बाहर ड्यूटी पर था। शाम करीब 5 बजे संत गोपाल दास अपने समर्थकों के साथ अमित शाह के दौरे के दौरान बुलडोजर से मृत सांड लाया और सड़क पर डाल दिया।
वहीं यह भी आरोप लगाए गए थे कि संत गोपाल दास व उसके समर्थकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की थी। साथ ही सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली थी। पुलिस ने संत गोपाल दास व उसके 11 समर्थकों को मौके पर ही काबू कर लिया था। इस मामले में तब से कोर्ट में केस चल रहा था
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सन् 2017 में रोहतक दौरे के दौरान सड़क पर मृत सांड फेंकने के मामले में आज कोर्ट ने जिन लोगों को बरी किया हैं उनमें संत गोपाल दास सहित संजीव निवासी भागवी (चरखी-दादरी), गौतम निवासी कासंडी, सोनीपत, मुकेश (चरखी-दादरी), विकास निवासी मतनावली, (शामली यूपी), जगबीर (चरखी-दादरी), संजीव गोदारा (चरखी-दादरी), भूपेंद्र आर्य (चरखी-दादरी), मनोज निवासी घसौला, चरखी-दादरी, अनूप निवासी काकड़ी, जीन्द, संदीप निवासी भागवी, चरखी-दादरी, हरीश गुप्ता निवासी शाहदरा, दिल्ली, धर्मबीर, विक्रम और देवेंद्र उर्फ देव आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Update : प्रदेश में तेज गर्मी, आज से मौसम में दिखेगा बदलाव
यह भी पढ़ें : Former Home Minister Anil Vij In Yamunanagar : पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे दमखम के साथ किया है राज : अनिल विज
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…