होम / Poisonous Liquor Deaths : हरियाणा में जहरीली शराब से इतने लोगों की हो चुकी मौत

Poisonous Liquor Deaths : हरियाणा में जहरीली शराब से इतने लोगों की हो चुकी मौत

• LAST UPDATED : November 11, 2023
  • यमुनानगर में 14 लोग और अंबाला में 2 लोग चढ़े भेंट

India News (इंडिया न्यूज), Poisonous Liquor Deaths, चंडीगढ़ : हरियाणा में जहरीली शराब के कारण यमुनानगर का नाम दागी हो रहा है, क्योंकि यहां मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते दिन यानि शुक्रवार की बात करें तो यहां खंड सरस्वती नगर के थाना छप्पर क्षेत्र के सारन गांव में जहरीली शराब से एक ही दिन में 3 लोगों की मौत हुई है। वहीं बिलासपुर के मंगलौर और पंजेटो के माजरा गांव में भी 2 की जान चली गई। इससे पहले 9 लोग पहले ही अकाल मौत के मुंह में समा चुके हैं। अब तक की बात करें तो पूरे जिले में कुल 14 मौत हो चुकी है। उधर अंबाला में भी शराब फैक्टरी के दो कारिंदों की मौत हो चुकी है। इस प्रकार कुल मिलाकर उक्त 2 जिलों में 16 लोगों की मोैत हो चुकी है।

अवैध शराब बेचने के मामले में कई पर केस दर्ज

सारन गांव में हुई दो लोगों की मौत के बाद थाना छप्पर पुलिस ने मृतक जगमाल सिंह के बेटे मोहित की शिकायत पर गांव में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में राजकुमार उर्फ बबली, नरेश कुमार उर्फ कुबा, राजेश कुमार और राधे श्याम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

दूसरी ओर एहतियातन प्रशासन की तरफ से मंडेबरी गांव में एक एंबुलेंस खड़ी करवा दी गई है, ताकि किसी की तबीयत खराब होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया जा सके। लगातार हो रही मौत के बाद हालात का जायजा लेने के लिए एसपी गंगा राम पूनिया ने मंडेबरी, पंजेटो का माजरा व फूंसगढ़ का दौरा किया।

यह भी पढ़ें : Cylinder Blast in Ambala : चाय बनाते समय सिलेंडर फटा, 2 की मौके पर ही मौत

यह भी पढ़ें : Hooda on Group D and HCS : पदों को बेच रही भाजपा-जजपा सरकार : हुड्डा

यह भी पढ़ें : Gurugram 6 Lane Underpass Inauguration : धनतेरस पर गुरुग्राम को मिली 109.14 करोड़ रुपए की लागत से तैयार अंडरपास की सौगात

 

Tags: