होम / Accident on New Year : कैथल में सड़क हादसा, 16 लोग घायल, एक की मौत, जानिए इस कारण हुआ हादसा

Accident on New Year : कैथल में सड़क हादसा, 16 लोग घायल, एक की मौत, जानिए इस कारण हुआ हादसा

BY: • LAST UPDATED : January 1, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident on New Year : कैथल में नए साल के मौके पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जी हां, यहां कुरुक्षेत्र के गांव बोड़ा से 17 श्रद्धालु राजस्थान स्थित गोगामेड़ी में माथा टेकने गए थे, आते समय अचानक कलायत के पास पिकअप के ड्राइवर को झपकी लग गई और सड़क पर खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें गुरमुख (49) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल लाया गया। हादसा कलायत के गांव बाता और कैलरम के पास हुआ। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद सभी के परिजन अस्पताल में पहुंचे।

Accident on New Year : सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई पिकअप

परिजनों ने बताया कि 17 लोग दो दिन पहले गोगामेड़ी (राजस्थान) से माथा टेकने गए थे। लौटते समय ड्राइवर को कलायत के गांव बाता और कैलरम के अचानक नींद आ गई। जिससे पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर सड़क पर खड़े एक ट्रक में जा लगी और एक बड़ा हादसा हो गया। घायल लोगों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

Karnal: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया SDM का रीडर, इस तरह एंटी करप्शन ब्यूरो ने लिया एक्शन

दुखदायी साबित हुई यात्रा

हादसे के शिकार लोग नए साल के मौके पर गोगामेड़ी में माथा टेकने गए थे, लेकिन यह यात्रा उनके लिए दुखदायी साबित हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने मृतक के परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है। जिसके बाद सभी के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं, घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

Dogs Attack : शाहाबाद में पालतू रॉटवीलर कुत्तों का हमला, फिल्ड टेक्निशियन को कई जगह से काट खाया, गंभीर रूप से जख्मी

ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस

कलायत एसएचओ जय भगवान ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने सड़क पर अपना ट्रक खड़ा किया हुआ था, उसके इंडिकेटर बंद थे, इसीलिए सुबह सवारी से भरी पिकअप गाड़ी ट्रक में जा लगी और यह हादसा हो गया। परिजनों की शिकायत पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Loot in Sonipat : केजीपी एक्सप्रेसवे पर ट्रक लूटा, चालक और क्लीनर को बंधक बना बदमाश फरार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT