इंडिया न्यूज, Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट और बढ़ोतरी अभी जारी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से रोजाना मामले की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। वहीं पिछले दो-तीन दिन से कोरोना संक्रमण के मामले गिरावट देखने को मिली है। आइए आज के कोरोना आंकड़ों पे नज़र डालते है।
हरियाणा में शनिवार को 226 मामले सामने आए थे। वहीं शनिवार की तुलना में आज रविवार को 66 मामले ज्यादा कम है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में पिछले 24 घंटे में आज 160 नए मामले सामने आए है। वहीं बीते 24 घण्टे में 272 कोरोना महामारी से ठीक भी हुए है। लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से एक मरीज़ की जान भी गई हैं ।
हरियाणा में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 1,072 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 10,52,730 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में शुक्रवार को 219 मामले सामने आए थे।
कोरोना ने ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा जिसे प्रभावित न किया हो। मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। (Haryana Corona Update)
यह भी पढ़ें : Haryana News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज हरियाणा को देंगे करोड़ों की सौगात