इंडिया न्यूज, Haryana (Adampur By Election 2022 LIVE) : हिसार के आदमपुर उपचुनाव (Adampur By Election) के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। गौरतलब है कि कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हो रहा है। भाजपा ने भव्य विश्नोई को अपना उमीदवार बनाया है तो कांग्रेस की तरफ से जयप्रकाश चुनाव लड़ रहे है। वहीं आप से सतेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।
आपको जानकारी दे दें कि आदमपुर में 180 बूथों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इन बूथों में 36 संवेदनशील और 39 अति संवेदनशील बूथ है। आदमपुर उपचुनाव में 1,71,473 मतदाता हैं, जिनमें से 91,805 पुरुष तथा 79,668 महिला मतदाता हैं। उपचुनाव की मतगणना 6 नवंबर को की जानी है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएगी और 13 राउंड में मतों की गणना की जाएगी।
भाजपा के उमीदवार भव्य बिश्नोई ने अपने पिता कुलदीप व मां रेणुका के साथ मतदान किया। उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी। उनकी तीसरी पीढ़ी के भव्य बिश्नोई भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के 3 साल के शासनकाल में यह तीसरा उपचुनाव है। बरोदा और ऐलनाबाद की हार के बाद भाजपा की साख यहां दांव पर लगी हुई है।
ये भी पढ़ें : Panchayat Polls Latest Update : जानिये इन जिलों में हुई हिंसक घटनाएं
राजनीति के मायने बदलने के लिए कड़ी तपस्या करनी पड़ती है- पानीपत मेरा परिवार, इसके…
दीक्षांत समारोह केवल समारोह नहीं अपितु विद्यार्थियों की उपलब्धियों और क्षमताओं का उत्सव : महामहिम…
कांग्रेस के नेताओं ने वोटों के लिए बोली लगाई, हमारी सरकार ने क्षेत्रवाद की राजनीति…
सरकार को किसान व आढ़तियों के हित में हर अनाज की खरीद मंडी के माध्यम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), India's 16th Census : हरियाणा में नए सब डिवीजन और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत के वार्ड 24 में कक्षा नौंवी…