इंडिया न्यूज, Haryana News (Adampur By-Election): 3 नवंबर को होने वाले हिसार के आदमपुर विधानसभा उप-चुनाव के लिए 57 गांवों में 180 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर कुल 1,71,473 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। बता दें कि इन मतदाताओं में 91,805 पुरुष शामिल हैं, वहीं महिलाओं की संख्या 79668 है।
जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि मतदाताओं को मतदान करने के दौरान अपना फोटो पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा। वहीं आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार मतदाता फोटो पहचान पत्र को मतदाता की पहचान हेतु मुख्य दस्तावेज माना गया है। इसके अलावा मतदाता आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/पोस्ट आॅफिस पासबुक, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड दिखाने के बाद मतदान करेंगे।
हरियाणा में हिसार के आदमपुर चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति लगातार गर्माई हुई है। यहां सीट उस समय खाली हुई थी जब भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने इस्तीफा दे दिया था और अभी हाल ही में कुलदीप ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था। अब आदमपुर की खाली सीट पर चुनाव को लेकर प्रदेश की नजरें टिकी हुई हैं। 6 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में यह चौथी बार चुनाव होगा। इससे पहले 1998, 2008, 2011 में भी चुनाव हो चुका है। तीनों ही चुनाव में भजन लाल परिवार का दबदबा कायम रहा है और अब सभी की नजरें इस चुनाव की जीत पर टिकी हैं।1968 से लेकर 1982 तक भजन लाल आदमपुर सीट से विधायक रहे हैं। उनके अलावा उनकी पत्नी जसमा देवी भी यहां से चुनाव लड़ चुकी हैं। कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई भी यहां से चुनकर विधानसभा तक पहुंच चुके हैं। अब भव्य बिश्नोई चुनाव लड़ें
वैसे इस उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आप में टक्कर रहेगी। उधर इनेलो भी चुनाव में जीत को लेकर दाव-पेच लगा रही है। वहीं आपको यह भी बता दें कि पहली बार भजन लाल परिवार का सदस्य भाजपा से चुनाव लड़ने जा रहा है।
ये भी पढ़ें : India Coronavirus : देश में आज फिर कोरोना का ग्राफ गिरा, जानिये इतने केस
ये भी पढ़ें : Haryana Government’s Decision on Diwali : प्रदेश में भाईदूज को भी स्कूल बंद रहेंगे