होम / गेंहू की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू,कहां कहां बनाए जाएंगे सेंटर ?

गेंहू की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू,कहां कहां बनाए जाएंगे सेंटर ?

BY: • LAST UPDATED : March 16, 2021

सिरसा/अमर ज्याणी

जिले में 1 अप्रैल से गेंहू की खरीद की जाएगी, बरनाला रोड स्थित कार्यालय से उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सिरसा में गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी, मार्केट कमेटी के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि फसल बिक्री के लिए आने वाले किसानों को मंडियों और खरीद केंद्रों में किसी प्रकार की परेशानी न हो, मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए, शैड्यूल के अनुसार मंडी खरीद केंद्रों में फसल लेकर पहुंचने वाले किसानों को गेटपास प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो,  इसके साथ-साथ फसल सफाई के लिए समुचित मात्रा में झरनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।

 

 

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने लघुसचिवालय स्थित कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे बातचीत में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि मंडियों और खरीद केंद्रों में सुव्यवस्थित फसल खरीद के लिए संबंधित अधिकारी शैड्यूल अनुसार किसानों को फसल बेचने के लिए सूचना दें और किसानों को एसएमएस के माध्यम से फसल बिक्री की तिथि की जानकारी दें, अधिकारी सभी तैयारियां समय पर करें ताकि फसल की आवक के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके अलावा मंडियों और खरीद केंद्रों में बारदाना के साथ-साथ फसल उठान कार्य के दृष्टिगत श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, और गेटपास और अन्य कार्यों की कुशलता के लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराई जाए, साथ ही उन्होंने बताया कि जिला की 6 मंडियों, 7सब यार्ड और 47 खरीद केंद्रों में गेंहू की खरीद होगी, मंडियों में सिरसा, कालांवाली, डबवाली, डिंग, ऐलनाबाद, रानियां और सब यार्ड में रानियां का जीवन नगर, कालांवाली का ओढां, बड़ागुढा और रोड़ी, सिरसा का चैपटा मल्लेकां, डबवाली में चैटाला शामिल हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT