इंडिया न्यूज, नूह :
2 Arrested for Plotting 5 Crores: हरियाणा में पुलिस ने लोगोें को असली सोने के बहाने 5 करोड़ रुपए का नकली सोना बेचने की फिराक में लगे टटलू गैंग के 2 सदस्यों को नूंह से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नकली सोने की 17 ईंटें बरामद की गई हैं। यह गैंग महाराष्ट्र राज्य की एक पार्टी को अपने चुंगल में फंसाकर कोई बड़ी ठगी करने के प्रयास में था। पुलिस पकड़े गए आरोपियों मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने महाराष्ट्र व आंध्रप्रदेश के लोगों को असली सोने की जगह नकली सोने जैसी धातु बेचकर ठगी करने के मामले में टटलू गैंग के 2 लोगों को नूंह-पलवल रोड़ घासेड़ा नहर पुलिया के नजदीक से काबू किया है। आरोपी रात के समय निकलने वाले राहगीरों से लूटपाट भी किया करते थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान कासिम निवासी रसूलपुर थाना पुन्हाना हाल बी.डी.आई आनंदा झिवाना अलवर और हामिद निवासी वार्ड- 9, शिव नगर तावडू के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नूंह में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों महाराष्ट्र की एक पार्टी से बड़ी फ्रॉड करने की फिराक में थे। फर्जी मोबाइल नंबरों से महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश की एक पार्टी को फोन करके कहा कि उनके खेतों में करीब 10 किलो सोना दबा हुआ निकला है। उसे बेचने के लिए बुलाया था। नकली सोने की ईटों को बेचकर उन्हें पार्टी से 35 लाख रुपये की ठगी करनी थी।
सस्ता सोना लेने के झांसे में आई पार्टी ने आरोपियों को एक के दिन बाद आने को कहा। इसके बाद दोनों आरोपियों ने राहगीरों से लूटपाट करने की योजना बनाई। राहगीरों से लूटपाट करने के लिए आरोपियों ने गाड़ी पर राजस्थान नंबर की जाली नंबर प्लेट लगाई। लेकिन जब तक आरोपी राहगीरों से लूटपाट करते इससे पहले ही सतर्क पुलिस ने उन्हें नूंह-पलवल रोड़ घासेड़ा नहर पुलिया नजदीक से काबू कर लिया।
Read More : Government Strict Due to Pollution 11 जिले व शहरों में आबोहवा बेहद दूषित
Read More : Government Strict Due to Pollution 11 जिले व शहरों में आबोहवा बेहद दूषित
Read More : Agricultural Laws छोटे किसानों को होना था कानूनों का फायदा : मनोहर लाल
Read More : Agricultural Laws विरोध में दिल्ली में शिअद का प्रदर्शन
मेन ब्रांच दयाल सिंह स्कूल की छात्रा दीक्षा ने खोजा वास्तविक क्षुद्रग्रह प्रवीण वालिया-करनाल, India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rajya Sabha MP Rekha Sharma : आज राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government : हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी…
इनसे 89 अवैध देसी पिस्तौल, 60 जिंदा रौंद व 3 मैग्जीन बरामद की गई हत्या…
बैठक के दौरान ब्लॉक समिति के 7 वार्डों का समर्थन मिलने के बाद सोनिया केशव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Simran Singh Death : इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स…