होम / 2 Big Accident In Gurugram हादसों ने लील ली 9 लोगों की जिंदगी

2 Big Accident In Gurugram हादसों ने लील ली 9 लोगों की जिंदगी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 3, 2022

2 Big Accident In Gurugram

इंडिया न्यूज, गुरुग्राम।
2 Big Accident In Gurugram हरियाणा के गुरुग्राम में हुए दो बड़े सड़क हादसे हो गए। इन हादसों ने आज 9 लोगों की जिंदगी को लील लिया। पहला हादसा डीएलएफ फेज-1 में हुआ। इसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारणों की बात की जाए तो मालूम हुआ है कि कार तेज रफ्तार से थी। दूसरा हादसा बिलासपुर थानांतर्गत हुआ। यहां बिनौला इलाके के पास एक ट्रक ने कार को भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। Gurugram Accident Today

हादसे का ये लोग हुए शिकार

डीएलएफ फेज-1 में मारे गए चार युवकों में से एक उत्तराखंड, दो बिहार के रहने वाले थे। इसके अलावा हादसे का शिकार हुआ चौथा युवक मध्यप्रदेश का निवासी थी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार चारों युवक डीएलएफ फेज-1 से चक्कर पुर की ओर जा रहे थे कि तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मारी। बिहार के दो मृतकों की पहचान रजनीश व जितेंद्र मंडल के रूप में हुई है। उत्तराखंड का युवक गोपाल सिंह अधिकारी है वहीं एमपी के युवक की पहचान गोविंद के रूप में हुई है।

Also Read: Russia Attacks Ukraine Day 8 जर्मनी ने मदद को बढ़ाए हाथ, यूक्रेन को देगा 2,700 मिसाइलें

Connect With Us: Twitter Facebook