होम / Encounter In Fatehabad : अपराधियों और पुलिस के बीच में मुठभेड़, बदमाश सहित 2 की मौत

Encounter In Fatehabad : अपराधियों और पुलिस के बीच में मुठभेड़, बदमाश सहित 2 की मौत

• LAST UPDATED : December 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter In Fatehabad : फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के पास अपराधियों और पुलिस के बीच में आज जमकर मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश सहित 2 युवकों की मौत हो गई। फिलहाल एक का शव बड़ोपल गांव के पास ही पड़ा है और भारी पुलिस बल वहां तैनात है वहीं दूसरे शव को फ़तेहाबाद नागरिक अस्पताल लाया गया है। घटना में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है जिसे उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।

Encounter In Fatehabad : पेशी को लेकर बदमाश रवि को लाया गया था कोर्ट

जानकारी के अनुसार किसी मामले में फरीदाबाद पुलिस फरीदाबाद जेल में बंद रवि नामक युवक को पेश करने के लिए फतेहाबाद कोर्ट लाई थी। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस टीम रवि को वापस फरीदाबाद जेल के लिए ले जाने लगी तो रास्ते में बड़ोपल के एक ढाबे के पास लघुशंका के लिए गाड़ी रोकी गई। बताया जा रहा कि इसी दौरान बाइक पर दो-तीन युवक आए और आते ही उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

Retired Sub Inspector Shot Himself : जींद में सेवानिवृत पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार आखिर क्यों किया सुसाइड

जवाबी कार्रवाई में गई आरोपियों की जान

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बाइक पर सवार होकर आया युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। इस फायरिंग में रवि को भी गोली लगी। दूसरे युवक की मौत हो गई जबकि रवि को फतेहाबाद अस्पताल लाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया। इस घटना में फरीदाबाद पुलिस के एक कर्मी को भी गोली लगी, जिस कारण उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Gohana News : बिजली चोरी रोकने का मिला बुरा अंजाम, जेई समेत 6 लोगों पर ग्रामीणों ने किया लाठी-डंडों और कस्सी से वार