India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter In Fatehabad : फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के पास अपराधियों और पुलिस के बीच में आज जमकर मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश सहित 2 युवकों की मौत हो गई। फिलहाल एक का शव बड़ोपल गांव के पास ही पड़ा है और भारी पुलिस बल वहां तैनात है वहीं दूसरे शव को फ़तेहाबाद नागरिक अस्पताल लाया गया है। घटना में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है जिसे उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।
जानकारी के अनुसार किसी मामले में फरीदाबाद पुलिस फरीदाबाद जेल में बंद रवि नामक युवक को पेश करने के लिए फतेहाबाद कोर्ट लाई थी। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस टीम रवि को वापस फरीदाबाद जेल के लिए ले जाने लगी तो रास्ते में बड़ोपल के एक ढाबे के पास लघुशंका के लिए गाड़ी रोकी गई। बताया जा रहा कि इसी दौरान बाइक पर दो-तीन युवक आए और आते ही उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बाइक पर सवार होकर आया युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। इस फायरिंग में रवि को भी गोली लगी। दूसरे युवक की मौत हो गई जबकि रवि को फतेहाबाद अस्पताल लाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया। इस घटना में फरीदाबाद पुलिस के एक कर्मी को भी गोली लगी, जिस कारण उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हरियाणा की राजनीति से एक अच्छे सेवक को खोया ओपी चौटाला ने हरियाणा की राजनीति…
प्रदेश के 10 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री में रिकॉर्ड ऊना व भरमौर का…
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड ने हरियाणा सरस्वती शोध केन्द्र के साथ 3 नए विषय…
हरियाणा की ऐसी शेरनी माता ने शेर जन्मे हैं कि वह दुश्मन को मारने के…
दिवंगत के सम्मान में 21 दिसंबर को राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में रहेगा सार्वजनिक…
4 फ्लैट पूरी तरह जलकर हुए राख पीड़ितों में फायर ब्रिगेड पर देर से आने…