होम / Jammu And Kashmir : मुठभेड़ में जैश के 2 आतंकी ढेर

Jammu And Kashmir : मुठभेड़ में जैश के 2 आतंकी ढेर

BY: • LAST UPDATED : September 1, 2022

इंडिया न्यूज, Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में आए दिन मूठभेड़ हो रही है जिसमें सेना के जवान जान की परवाह न करते हुए आतंकियों से भिड़ रहे हैं। वहीं कल देर रात की बात करें तो उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुला (Baramulla) के सोपोर में मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। क्रॉस फायरिंग में एक नागरिक घायल हो गया, जबकि सुरक्षा बलों ने अब भी पूरे इलाके को घेर रखा है।

जानकारी के अनुसार मुठभेड़ जारी है। मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में लश्कर-ए-ताइबा के तीन दहशतगर्दों को जवानों ने मार गिराया था। मंगलवार-बुधवार को सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 5 दहशतगर्दों का सफाया करने में सफलता हासिल हुई।

ये बोले एडीजीपी

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए जैश के आतंकवादियों की पहचान सोपोर के मोहम्मद रफी और पुलवामा के कैसर अशरफ के तौर पर हुई है। रफी पर 2 बार पीएसए के तहत केस दर्ज किया गया था। दोनों आतंकी कई तरह के अपराध में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : India Corona Update Today : भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट

यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet Meeting : सीएम बोले-पंचायती राज संस्थानों में पिछड़ा वर्ग (ए) को मिलेगा आरक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: