होम / Jhajjar Accident : हादसे में बुजुर्ग समेत 2 लोगों की मौत

Jhajjar Accident : हादसे में बुजुर्ग समेत 2 लोगों की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 10, 2023

India News, इंडिया न्यूज़, Jhajjar Accident, श्रीनगर : हरियाणा के झज्जर में आज हुए एक सड़क हादसे में 2 लोगों की जान जाने का मामला सामने आया है। जी हां, यहां बाईपास पर कार-मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार 2 लोग मारे गए। वहीं जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवाए। जानकारी सामने आई है कि उक्त दोनों गुढ़ा गांव के निवासी थे।

ये लोग हुए हादसे का शिकार

जानकारी के मुताबिक जयबीर (51) और ओमकवार (62) दोनों गुरुवार को झज्जर से मोटरसाइकिल पर गांव गुढ़ा जा रहे थे कि जैसे ही वे झज्जर बाईपास पर पहुंचे तो तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर दे मारी। हादसे में ओमकवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं जयबीर की रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Nuh Violence : मुठभेड़ में 2 आरोपियों को दबोचा, एक के पैर में लगी गोली

यह भी पढ़ें : By-Election 2023 : 6 राज्यों की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव 5 सितंबर को : निर्वाचन आयोग

Tags: