होम / Sonipat Accident : सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत

Sonipat Accident : सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 9, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Sonipat Accident) : हरियाणा के जिला सोनीपत के गन्नौर में बीती रात एक बड़ा हादसा हो जाने का मामला सामने आया है। बता दें कि यहां बीएसटी रोड पर ई-रिक्शा को एक गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 2 व्यक्तियों की अकाल मौत हो गई। जबकि एक अन्य को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर वाहन चालकों की काफी भीड़ लग गई। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया।

पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भिजवाए

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। वहीं घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई। जानकारी के अनुसार कुछ लोग ई-रिक्शा में सवार होकर कहीं निकले थे कि रास्ते में एक गाड़ी ने उसको सीधी टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही अकाल मौत हो गई। एक अन्य को मूलचंद जैन अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें : Satish Kaushik Passes Away : नहीं रहे डायरेक्टर सतीश कौशिक, हार्ट अटैक आने से निधन

यह भी पढ़ें : Haryana Weather Update : प्रदेश में मौसम रहेगा परिवर्तनशील, तापमान में रहेगी बढ़ौत्तरी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT