India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Accident in Gurugram : प्रदेश में त्योहारी सीजन में एक के बाद एक सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। रोहतक में जहां दंपति सहित बेटे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है वहीं प्रदेश के जिला गुरुग्राम में एक बड़ा हादसा हो गया है जिसने 2 की जान ले ली है। जी हां, यहां एक कार लगभग 12 फुट तक उछली और सीधे बॉम्बे गोल चक्र के पिलर जा टकराई। इसके बाद एक दूसरी गाड़ी-बाइक पर गिरी। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि इस 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार 2 अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दिल्ली के घिटोरनी के नाथूपुर निवासी अक्षित (18), दक्ष (19) और ध्रुव सोमवार को एक कार में सवार होकर पढ़ने जा रहे थे लेकिन जैसे ही उनकी कार सोहना एलिवेटेड फ्लाई ओवर पर गांव अलीपुर के पास एक बॉम्बे गोल चक्र के निकट पहुंची ही थी कि उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। इस हादसे में कार लगभग 12 फुट तक उछली और पिलर से टकरा गई। इसके बाद कार वहां से गुजर रही एक दूसरी कार व बाइक के ऊपर जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा काफी भयानक था।
Car Caught Fire : कार में लगी आग, जिंदा जले पिता और दो बेटियां, पांच की हालत गंभीर
हादसा होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। हादसे में अक्षित और दक्ष की मौत हो गई जबकि छात्र दक्ष ध्रुव घायल हो गया वहीं दूसरी कार के ड्राइवर मोहित निवासी सोहना और एक बाइक सवार ईश्वर निवासी पलवल गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
वहीं आपको बता दें कि जैसे ही हादसा हुआ रोड पर काफी लंबा जाम लग गया। भोंडसी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। वहीं सड़क के बीच में पड़ी कार और बाइक को हटवाकर लंबे जाम को खुलवाया।
Uttarakhand Big Accident : अल्मोड़ा में गहरी खाई में गिरी बस, 20 लोगों की अकाल मौत, इतना आंकड़ा और…