होम / Big Accident in Karnal : कल आया था रिजल्ट, आज हादसे में हुई 2 दोस्तों की मौत

Big Accident in Karnal : कल आया था रिजल्ट, आज हादसे में हुई 2 दोस्तों की मौत

BY: • LAST UPDATED : May 13, 2023

संबंधित खबरें

India News, (इंडिया न्यूज), Big Accident in Karnal, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला करनाल नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार के कारण एक बड़ा हादसा घटित हो गया। इस हादसे ने पलभर में ही खुशियों में ग्रहण लगा दिया।

हादसे में कार में सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर घायल हो गए। वहीं जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्‌ठी हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और हादसे में मारे गए युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया।

वापसी में आते हुए मधुबन के पास हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक सिवाह गांव निवासी अमन (18), नांगल खेड़ी का अभिषेक (19), हर्ष, मोहित और अमन का कल ही 12वीं कक्षा का परिणाम आया था, जिसमें वह अच्छे नंबरों से पास हुए थे। इसी खुशी में सभी दोस्त रात को करनाल में XUV कार से पार्टी करने के लिए आए थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह सफर उनकी खुशियों में दुख भर देगा।

जी हां, रात को पार्टी करने के बाद वे अलसुबह आज करनाल से अपने गांव नांगल खेड़ी आ रहे थे कि मधुबन के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें अमन व अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 अन्य युवक जख्मी हो गए।

यह भी पढ़ें : Girl Student Suicide : सोनीपत में कंपार्टमेंट आने पर छात्रा ने कर लिया सुसाइड

यह भी पढ़ें : CBSE 10th Result 2023 : 12वीं के बाद अब 10वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी

यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2023 : सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां करें चेक

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT