India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Goverment: हरियाणा में नायब सरकार ने पूरी तरह से प्रदेश की समस्याओं पर काम करने का ठान लिया है। हाल ही में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महम क्षेत्र से रोहतक शहर में पढ़ने आने वाली कॉलेज की छात्राओं के लिए नए आदेश जारी कर दिए गए हैं। दरअसल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश पर जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा महम क्षेत्र में अलग अलग रूटों पर 20 महिला बसें चलाने का प्रावधान है। साथ ही ये आदेश शनिवार यानी 19 अक्तूबर को पारित किया गया है। इतना ही नहीं इन बसों को सुचारू रूप से संचालन की निगरानी के लिए परिवहन विभाग द्वारा निरीक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। ताकि महिलाएं बसों में बिना डरे सफर कर सकें ।
दरअसल ये आदेश CM सैनी के नतृत्व में पारित किया गया है। इस बात की जानकारी यातायात महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने दी है । जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार महम क्षेत्र में महिला बसों की संख्या को बढ़ाया गया है। इससे विशेष तौर पर इस क्षेत्र से कॉलेज में पढ़ने आने वाली छात्राओं के सामने आवागमन को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी। इसके अलावा सामान्यजन को भी पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध करवाई गई हैं, जिससे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
दरअसल इन बसों का रूट प्लानिंग महिलाओं को दिन में रखते हुए बनाई गई है ।यातायात महाप्रबंधक श्री गोगिया के मुताबिक महम से गांव सीसर, किशनगढ़, बलंभा, खरकड़ा, मदीना और बहुअकबरपुर से होते हुए बस रोहतक आएगी। साथ ही महम से गांव भराण और मदीना होते हुए रोहतक आएगी। महम से मातो भैणी, भैणी महाराजपुर, भैरों भैणी, महम, खरकड़ा व मदीना होते हुए रोहतक आएगी। वहीं गांव सैमाण, बडाली, महम, खरकड़ा, मदीना, बहु होते हुए रोहतक पहुंचेगी। । ऐसे और भी कई रूट बनाए गए हैं।