होम / Rewari News : नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के दोषी को 20 साल की सज़ा 

Rewari News : नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के दोषी को 20 साल की सज़ा 

• LAST UPDATED : November 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी में एक नाबालिग के साथ अपहरण के बाद दुष्कर्म करने के मामले में अदालत ने आरोपी को दोषी करार दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश लोकेश गुप्ता की फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने दोषी सुनील निवासी गांव लोधाना को 20 साल कैद की सजा सुनाई। साथ ही दोषी पर 1 लाख 3 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माना राशि जमा न करने पर दोषी को अतिरिक्त कैद की सजा काटनी होगी। अदालत ने दोषी की सजा में कोई नरमी नहीं बरती।

Rewari News : ये है मामला

बता दें कि रोहड़ाई थाना क्षेत्र से 10 अप्रैल 2019 को एक 16 साल की नाबालिग अचानक लापता हो गई। नाबालिग के पिता ने थाना रोहड़ाई में अपहरण का मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने नाबालिग को 26 जून 2019 को गुरुग्राम के एक गांव से बरामद किया। काउंसलिंग के दौरान नाबालिग ने एक युवक पर अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। नाबालिग के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म की धारा जोड़ते हुए 29 जून 2019 को मामले में आरोपी गांव लोधाना निवासी सुनील को गिरफ्तार कर लिया।

सुनील को दोषी करार देते हुए 20 साल कैद और 1 लाख तीन हजार रुपए जुर्माने की सजा

जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अदालत में चालान पेश किया। मामले की सुनवाई करते हुए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोकेश गुप्ता ने आरोपी सुनील को दोषी करार देते हुए 20 साल कैद और 1 लाख तीन हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना नहीं भरने पर दोषी को 20 महीने की अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी।

Haryana Assembly Session के समापन पर सीएम का बयान, बोले – संकल्प पत्र हमारे लिए वचन पत्र, जिसके हर एक वादे को हम पूरा करेंगे 

Haryana Assembly Session : विपक्ष द्वारा बिलों पर आपत्ति…शिक्षा मंत्री का जवाब- सरकार की कथनी और करनी में नहीं है कोई अंतर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT