फरीदाबाद/देवेंद्र कौशिक
एक बार फिर साबित हो गया खेल कोई भी हो अव्वल हरियाणा का खिलाड़ी ही होगा चाहे बेटा हो या बेटी, आपको बता दें पेरिस की ओडेक्स ऑर्गेनाइजेशन ने दिल्ली में 200 किलोमीटर की साइकिलिंग रेस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी, जिसमें फरीदाबाद सेक्टर 19 की रहने वाली रिया अरोड़ा ने तय समय से पहले पूरा करके जीत हासिल की है, अब रिया फ्रांस के पेरिस में होने वाली 1200 किलोमीटर लंबी साइकिल रेस के लिए क्वालीफाई करने के लिए कर तैयारी कर रही है।
काम का क्षेत्र हो या फिर खेल का क्षेत्र महिला आज पुरुषों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है फरीदाबाद के सेक्टर 19 की रहने वाली रिया अरोड़ा ने, रिया अरोड़ा गुड़गांव की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती हैं, लॉकडाउन के दौरान जब घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई तो रिया अरोड़ा का वजन बढ़ गया, वजन घटाने के लिए साइकिलिंग शुरू कर दी लेकिन फिर साईकल रेस में दिलचप्सी बढ़ गयी, जिसके बाद उन्होंने पेरिस की ओडेक्स ऑर्गनाइजेशन से दिल्ली में आयोजित कराई गई 100 किलोमीटर रेस को जीत लिया, 28 वर्षीय रिया अरोड़ा ने साढ़े 6 घंटे में ही पूरा कर लिया जिसके बाद फिर से 13 मार्च को आयोजित हुई दूसरी 200 किलो मीटर की रेस को भी उन्होंने तय समय से पहले ही पूरा कर दिया, 200 किलोमीटर की दूरी उन्होंने 13 घण्टे 15 मिनट में तय की रिया अरोड़ा ने बताया कि अब दिल्ली में ही 300 किलोमीटर और 600 किलोमीटर की रेस होगी, जिसके लिए वो तैयारी कर रही हैं, मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने के साथ-साथ रिया रेस की तैयारी भी करती हैं, रिया अगर 300 किलोमीटर और 600 किलोमीटर की रेस में भी जीत हासिल कर लेती हैं तो वह फ्रांस के पेरिस में होने वाली 1200 किलोमीटर की साइकिलिंग रेस में हिस्सा ले सकेंगी, रिया अरोड़ा ने कहा कि वह बेहद खुश हैं और अपने काम के साथ-साथ साइकिलिंग भी कर रही हैं और उनका मकसद अब पेरिस में होने वाली 1200 किलोमीटर की रेस के लिए क्वालीफाई करना है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Constitution Day : जिला स्तर पर एसडी कॉलेज के सभागार में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Arvind Sharma :जिला उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया…
प्रदेश में एक हजार गांवों में बनाई जाएगी सुविधजनक लाइब्रेरिया पहले चरण में प्रदेश के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
हरियाणा में इको-टूरिज्म स्थलों को विकसित करने के लिए कदम उठाएं: राव नरबीर सिंह हरित…
मृत पैंथर के शरीर पर संघर्ष के निशान, घटनास्थल पर मिले बाघ के पगमार्क India…